36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

भाकपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च रूपौली. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को भाकपा(माले) ने प्रतिवाद मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व अविनाश पासवान कर रहे थे. प्रतिवाद मार्च में शामिल कार्यकर्ता दो दिन पूर्व प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नाढ़ा चकला के शिक्षकों द्वारा रूपौली थाना में भाकपा(माले) के तीन ग्रामीण कार्यकर्ता को रंगदारी के मुकदमा में फंसाये जाने […]

भाकपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च रूपौली. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को भाकपा(माले) ने प्रतिवाद मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व अविनाश पासवान कर रहे थे. प्रतिवाद मार्च में शामिल कार्यकर्ता दो दिन पूर्व प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नाढ़ा चकला के शिक्षकों द्वारा रूपौली थाना में भाकपा(माले) के तीन ग्रामीण कार्यकर्ता को रंगदारी के मुकदमा में फंसाये जाने का विरोध कर रहे थे. भाकपा (माले) का आरोप है कि विद्यालय प्रधान धनंजय जायसवाल विद्यालय से गायब रहते हैं. साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन में भी भारी अनियमितता बरती जाती है. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में भी कमी की शिकायत छात्रों द्वारा अभिभावक से बराबर की जाती थी. इसलिए ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह पूर्व विद्यालय पहुंच कर मध्याह्न भोजन चखा गया जो कि घटिया किस्म का था. इसी बात को लेकर विद्यालय प्रधान और ग्रामीणों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. ग्रामीणों द्वारा विद्यालय प्रधान की शिकायत अनेकों बार विभागीय पदाधिकारी को किया गया. लेकिन विद्यालय प्रधान ऊंची पहुंच के बदौलत आज तक विभाग और ग्रामीण को ठेंगा दिखाते रहे. जब ग्रामीण विद्यालय प्रधान की मनमानी से तंग आकर विद्यालय के पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन को ठीक करने का ठाना तो विद्यालय प्रधान द्वारा उलटे तीन ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया. भाकपा (माले)की मांग है कि जब तक विद्यालय प्रधान को मुअत्तल नहीं किया जायेगा तब तक उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें