पूर्णिया : निगम के सभागार में शहर के फुटकर दुकानदारों को प्रशासनिक व वित्त प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर फुटकर दुकानदारों से संबंधित संगठन नासवी के वैजू शंकर गिरी के देखरेख में आयोजित किया गया था. इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित फुटकर दुकानदारों को रोजमर्रा के दुकानदारी से हुई आमदनी में वित्तीय बचत करने संबंधित वित्तीय प्रबंधन के गुर सिखाये गये.
प्रशासनिक स्तर पर जीविका के संरक्षण अधिनियम के तहत मिले आजीविका के अधिकार एवं जीविका संरक्षण को लेकर कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम फेज में शहर के 21 सदस्यीय फुटकर दुकानदारों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक वैजू गिरी ने दुकानदारों के लिए बने वेडिंग जोन नियम को लेकर भी उनकी और प्रशासनिक भूमिका पर चर्चा की. टीवीसी गठन की अपनी मांग को भी दुहराया. प्रशिक्षण में नासवी के मनोज कुमार, अशरफ खान, सुलोचना देवी, कांती देवी, राजकुमार गुप्ता, संजय चौधरी, लखन लाल भगत, रानी देवी, अमित चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.