लिपिक की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह धमदाहा. प्रखंड कार्यालय के लिपिक हरदेव प्रसाद यादव की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित हुआ. समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर ने श्री यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते कहा कि उनके साथ बीते समय को भूलाया नहीं जा सकता है. श्री यादव की कर्तव्य निष्ठता और ईमानदारी की जितनी सराहना की जाय कम है. उन्होंने अन्य कर्मियों को भी श्री यादव के कार्यशैली का अनुशरण करने की सलाह दी. कहा कि ससमय कार्यालय आना और सरल स्वभाव श्री यादव की कार्यशैली में शामिल रहा जो सराहनीय है. बीडीओ श्री ठाकुर ने श्री यादव के स्वस्थ व मंगल भविष्य की कामना की. कहा कि श्री यादव की विदाई किसी परिवार के किसी सदस्य की विदाई से कम नहीं है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने भी श्री यादव के व्यक्तित्व की जम कर सराहना की. साथ ही उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं श्री यादव ने सहकर्मियों व वरीय पदाधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि समय-समय पर वे कनीय कर्मियों के सहयोग के लिए भी तत्पर हैं. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुरेष यादव, महिला प्रसार पदाधिकारी कल्पना, कनीय अभियंता जयविंद कुमार, उर्दू अनुवादक जवादुल हसन एवं अब्दुल गफ्फार, प्रधान लिपिक दिलीप कुमार झा, आईटी सहायक रंधीर कुमार, कार्यपाल सहायक राजेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षक मुकेश भारती, डाटा इंट्री ऑपरेटर भवानी शंकर, सभी पंचायत सचिव इंदिरा आवास पर्यवेक्षक व सहायक मौजूद थे. फोटो: 9 पूर्णिया 10परिचय-लिपिक को विदाई देते कर्मी
BREAKING NEWS
लिपिक की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह
लिपिक की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह धमदाहा. प्रखंड कार्यालय के लिपिक हरदेव प्रसाद यादव की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित हुआ. समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर ने श्री यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते कहा कि उनके साथ बीते समय को भूलाया नहीं जा सकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement