लाखों की लागत के बावजूद पंचायत भवन उपयोगहीन केनगर. पंद्रह वर्ष पूर्व लाखों की लागत से काझा में पंचायत भवन का निर्माण हुआ. यह काझा चौक से करीब सौ मीटर दक्षिण हनुमानजी मंदिर के समीप स्थित है. लेकिन आज तक उसमें कार्यालय संचालित नही किया जा सका है. इस दौरान भवन का उपयोग स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है. हलांकि भवन में खिड़की दरवाजे नहीं लगाये गये हैं. इस वजह से लोग इसमें मवेशियों को बांधते हैं. चारे का हरा घास एवं जलावन रखने के यह भवन काम आ रहा है. जानकारी के अनुसार जिस जमीन में पंचायत भवन बनाया गया है, वह विवादित है . दरअसल किसी भी सरकारी भवन का निर्माण जमीन की निबंधन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही की जाती है . ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण से पूर्व सब कुछ नियमानुसार हुआ तो लाखों की रकम से बना यह भवन सरकारी कार्य के लिए अब तक उपयोग में क्यों नहीं आ सका है. ग्रामीणों ने बताया कि काझा में पंचायत भवन नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है .फोटो: 9 पूर्णिया 7परिचय:- काझा का अपूर्ण पंचायत भवन
BREAKING NEWS
लाखों की लागत के बावजूद पंचायत भवन उपयोगहीन
लाखों की लागत के बावजूद पंचायत भवन उपयोगहीन केनगर. पंद्रह वर्ष पूर्व लाखों की लागत से काझा में पंचायत भवन का निर्माण हुआ. यह काझा चौक से करीब सौ मीटर दक्षिण हनुमानजी मंदिर के समीप स्थित है. लेकिन आज तक उसमें कार्यालय संचालित नही किया जा सका है. इस दौरान भवन का उपयोग स्थानीय लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement