28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसमस्या का समाधान ही उद्देश्य: विधायक

जनसमस्या का समाधान ही उद्देश्य: विधायक प्रतिनिधि, केनगर जनता सर्वोपरि है और जनता की समस्या का समाधान ही मेरा उद्देश्य है. उक्त बातें कसबा विधायक आफाक आलम ने प्रखंड के चंपानगर बाजार स्थित धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता व नागरिक सम्मान समारोह में कही. विधायक ने कहा कि वे विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक […]

जनसमस्या का समाधान ही उद्देश्य: विधायक प्रतिनिधि, केनगर जनता सर्वोपरि है और जनता की समस्या का समाधान ही मेरा उद्देश्य है. उक्त बातें कसबा विधायक आफाक आलम ने प्रखंड के चंपानगर बाजार स्थित धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता व नागरिक सम्मान समारोह में कही. विधायक ने कहा कि वे विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों का भ्रमण करेंगे और जहां सड़क , बिजली , शुद्ध पेयजल , पुल – पुलिये की जरुरत होगी उसे बनाया जायेगा . साथ ही बीपीएल धारी बुजुर्ग महिला – पुरुषों , नि:शक्तों एवं विधवाओं को पेंशन सहायता राशि का लाभ दिलाया जायेगा . विधायक श्री आलम ने बिजली की स्थायी आपूर्ति बहाल कराने तथा बिना डाक्टर के संचालित चंपानगर अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल में अविलंब डाक्टर की प्रतिनियुक्ति कराने का आश्वासन दिया . उन्होंने कहा कि प्लस टू बैद्यनाथ उच्चतर विद्यालय जगनी चंपानगर के पिछले हिस्से की जमीन पर निकट में स्टेडियम बनाया जाएगा . इस मौके पर कोहबारा कांग्रेस कमेटी के पंचायत अध्यक्ष रशीद आलम उर्फ लड्डू , रीता देवी , सुनैना देवी, अनरवती देवी , राजेश पाठक,आदर्श दुकानदार विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार आजाद , वरीय कांग्रेसी नेता हसिमउद्दीन , नारायण यादव , योग नारायण राम . ब्रज बिहारी विश्वास ,माखन लाल आजाद, अरुण कुमार सिंह, राम अवतार मेहता, रतन कुमार साह एवं चंदन कुमार मेहता आदि मौजूद थे .फोटो: 8 पूर्णिया 16 परिचय- चंपानगर में लोगों की समस्याओं को सुनते विधायक अफाक आलम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें