पूर्णिया: आगामी 15 दिसंबर को जदयू द्वारा आयोजित संकल्प रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसी के मद्देनजर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सदर एसडीओ राजकुमार और सदर डीएसपी मनोज कुमार ने रंगभूमि मैदान का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने मंच की तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. रैली में पहुंचने वाले लोगों के आगमन और वाहन खड़ा करने के स्थल का भी जायजा लिया गया.
मंच से भीड़ की दूरी व लोगों के बैठने के लिए बेरिकेटिंग पर भी मंत्रणा की गयी. विधायक लेशी सिंह से भी इस संबंध में राय ली गयी. जिलाधिकारी श्री वर्मा ने बेरिकेटिंग व मंच की मजबूती पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. रंगभूमि मैदान में 60 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा एक नया मंच बनाने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने भीड़ के लिए 400 फीट लंबा एवं 300 फीट चौड़ा बेरिकेटिंग मजबूती से करने को कहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी श्री सत्यार्थी ने मैदान का जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ धमदाहा विधायक लेशी सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, रूपौली विधायक बीमा भारती और पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम कमाली, युवा महासचिव सुशील सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज साह, महासचिव टुनटुन आलम आदि मौजूद थे.