21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय भवन निर्माण. गबन के आरोप में जिले के 197 प्रधानों पर कार्रवाई शुरू

52 करोड़ का समायोजन नहीं पूर्णिया : विद्यालय भवन निर्माण में राशि गबन के आरोप में जिले के 197 विद्यालय प्रधानों पर विभागीय कार्रवाई आरंभ हो चुकी है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर सभी विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. वहीं अब तक जिले में कुल 52 करोड़ […]

52 करोड़ का समायोजन नहीं

पूर्णिया : विद्यालय भवन निर्माण में राशि गबन के आरोप में जिले के 197 विद्यालय प्रधानों पर विभागीय कार्रवाई आरंभ हो चुकी है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर सभी विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. वहीं अब तक जिले में कुल 52 करोड़ 71 लाख 63 हजार 400 रुपये का समायोजन नहीं हो सका है.
वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2013-14 के बीच विभाग की ओर से विद्यालय भवन निर्माण मद में 03 अरब 11 करोड़ 43 लाख 20 हजार 401 रुपये आवंटित किये गये. जिसमें महज 01 अरब 99 करोड़ 87 लाख 95 हजार 46 रुपये का ही उपयोग किया जा सका.
खास बातें
विद्यालय भवन निर्माण को लेकर राज्य शिक्षा परियोजना ने सात वर्षों में आवंटित किये 03 अरब से अधिक की रकम
दो अरब से भी कम राशि का हो सका उपयोग, 80 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं दिया हिसाब
विभागीय कार्रवाई के बाद आयी तेजी, लौटाये 25 करोड़ से अधिक की रकम, 52 करोड़ से अधिक की राशि अब भी बांकी
197 विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध हुआ है प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश
80 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं हो सका उपयोग
वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2013-14 के बीच विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में भले ही विभागीय अभिरुचि दिखी हो, लेकिन विद्यालय प्रधान व शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक कई स्थानों पर भवन की नींव तक नहीं डाली जा सकी. बच्चे खुले मैदान में पढ़ने को विवश हैं,
वही विभागीय अकर्मण्यता का ही नतीजा है कि जिले में विद्यालय भवन के लिए आवंटित 80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का उपयोग नहीं किया जा सका. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 80 करोड़ 23 लाख 95 हजार 46 रुपये का उपयोग नहीं हो सका. वही इस राशि का लेखा-जोखा भी विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया. हालांकि विभागीय सख्ती के बाद से अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा करा ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें