17 जनवरी तक खाली करें अतिक्रमण, वरना सख्त होगा प्रशासन : एसडीएम पूर्णिया. समाजसेवी स्वाति वैश्यंत्री की ओर से मंगलवार को सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद के समझ यातायात प्रभारी रवीश रंजन को 05 ट्रैफिक ट्रॉली सुपुर्द किया. मौके पर सदर एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल कमेटी की बैठक में सामाजिक संगठनों से ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग की अपील की गयी थी. जिसमें श्रीमती वैश्यंत्री की ओर से 05 ट्रैफिक ट्रॉली प्रदान करने का वादा किया था. अन्य संगठनों ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया है. सबसे पहले श्रीमती वैश्यंत्री ने अपना वादा पूरा किया है, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी. एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक कर मुख्यालय में अतिक्रमण मुक्ति को लेकर नीति तैयार की गयी है. इसके तहत सभी अतिक्रमणकारियों को 17 जनवरी तक अतिक्रमण खाली करने को कहा गया है, ऐसा नहीं होने पर प्रशासन अपनी सख्ती दिखायेगी और अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को लेकर भी विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. 17 जनवरी के बाद अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूली की जायेगी, जिसकी जिम्मेवारी नगर निगम को दी गयी है. ऑटो से लेकर रिक्शा तक के लिए जुर्माना राशि का निर्धारण किया गया है, इसी के अनुरूप जुर्माना वसूल किया जायेगा. यातायात प्रभारी श्री रंजन ने भी इसके लिए श्रीमती वैश्यंत्री को धन्यवाद दिया. फोटो : 5 पूर्णिया 10परिचय : यातायात प्रभारी को ट्रॉली सुपुर्द करती स्वाती वैश्यंत्री——————————-एसडीएम ने दिया उत्पाद नीति के बाबत आवश्यक निर्देशपूर्णिया. सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य सरकार की नयी उत्पाद नीति के बाबत उनके कार्यालय वेश्म में बैठक हुई. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत जिले में 01 अप्रैल से शराबबंदी लागू कर दी जायेगी. जिसमें नगर निगम क्षेत्र को छोड़ अन्य सभी इलाकों में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. नगर निगम क्षेत्र के चिह्नित 19 दुकानों में ही विदेशी शराब उपलब्ध होगी. देशी शराब का निर्माण व बिक्री दोनों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. एसडीएम ने कहा कि अवैध शराब निर्माता व विक्रेताओं के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में शराब के सेवन के प्रति भी जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा. लोगों को समझाने का प्रयास किया जायेगा कि शराब का सेवन उनके, उनके परिवार व समाज के लिए केवल नुकसानदेह है, इसका कोई लाभ नहीं. उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर सदर एसडीएम राजकुमार साह सहित सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
BREAKING NEWS
17 जनवरी तक खाली करें अतक्रिमण, वरना सख्त होगा प्रशासन : एसडीएम
17 जनवरी तक खाली करें अतिक्रमण, वरना सख्त होगा प्रशासन : एसडीएम पूर्णिया. समाजसेवी स्वाति वैश्यंत्री की ओर से मंगलवार को सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद के समझ यातायात प्रभारी रवीश रंजन को 05 ट्रैफिक ट्रॉली सुपुर्द किया. मौके पर सदर एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल कमेटी की बैठक में सामाजिक संगठनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement