मुन्नवर राणा व राहत इंदौरी की पूर्णिया से जुड़ी हैं यादें पूर्णिया. पूर्णिया सिटी स्थित सैयद बाड़ा के प्रसिद्ध शायर वफा मल्लिकपुरी ने कई मुशायरा कार्यक्रमों में मुन्नवर राणा व राहत इंदौरी के साथ मंच साझा किया. उक्त जानकारी उनके पुत्र सैयद ताजदार अब्बास ने देते हुए बताया कि उनके पिता देश के विभिन्न हिस्से में लंबे समय तक विभिन्न मुशायरा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे. उनके जीवन के अंतिम क्षण में वर्ष 2003 में जब डॉक्टर उनकी नब्ज टटोल रहे थे, तो उन्होंने कुछ इस तरह अपने हालात को बयां किया था कि ‘ उनको देखने से जो आ जाती है मुंह पे रौनक, वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है ‘. वफा मल्लिक पुरी द्वारा रचित गजलों का संकलन ‘ हरफे वफा ‘ का यादगार गजल ‘ न ये चमन के लिए है, न अंजुमन के लिए, मेरे रगों का लहूं है मेरे वतन के लिए ‘ काफी चर्चित रहा था. वे वर्ष 1960 से 2003 तक अपने जीवन के अंतिम क्षणों में मुशायरा कार्यक्रमों में भाग लेते रहे. उनका जन्म दरभंगा के मल्लिकपुर गांव में हुआ था. वे 08 वर्ष की उम्र में अपने बहनोई के पास लखनऊ चले गये, जहां से उनकी शिक्षा शुरू हुई और बनारस में समापन हुआ. 1942 में बनारस के प्रहलाद घाट पर बैठ कर गजल व शायरी लेखन की शुरुआत की. वे पटना से प्रकाशित उर्दू पत्रिका सुबैनो का 1973 तक संपादक रहे. उनके द्वारा लिखी गयी कई पुस्तक मैट्रिक व इंटर में छात्रों को पढ़ाई जाती है. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई किताबें लिखी. उन्होंने बिहार उर्दू एकादमी और गालिब एकादमी दिल्ली से सम्मानित किया गया. उनके नक्शे कदम पर उनका सबसे छोटा पुत्र नामदार अब्बास, जो ईरानी दूतावास में कार्यरत है. देश-विदेश में मुशायरे से जुड़े रहे हैं. फोटो:- 03 पूर्णिया 14परिचय:- वफा मल्लिकपुरी की फाइल फोटो
BREAKING NEWS
मुन्नवर राणा व राहत इंदौरी की पूर्णिया से जुड़ी हैं यादें
मुन्नवर राणा व राहत इंदौरी की पूर्णिया से जुड़ी हैं यादें पूर्णिया. पूर्णिया सिटी स्थित सैयद बाड़ा के प्रसिद्ध शायर वफा मल्लिकपुरी ने कई मुशायरा कार्यक्रमों में मुन्नवर राणा व राहत इंदौरी के साथ मंच साझा किया. उक्त जानकारी उनके पुत्र सैयद ताजदार अब्बास ने देते हुए बताया कि उनके पिता देश के विभिन्न हिस्से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement