पटना/पूर्णिया : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक एसएस पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे सदर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान टोला में मानव तस्करी से जुड़े सरगना सुरेश नट के घर छापेमारी की गयी. हालांकि उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. लेकिन ताला तोड़ कर पदाधिकारी अंदर घुसे और घंटों […]
पटना/पूर्णिया : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक एसएस पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे सदर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान टोला में मानव तस्करी से जुड़े सरगना सुरेश नट के घर छापेमारी की गयी. हालांकि उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.
लेकिन ताला तोड़ कर पदाधिकारी अंदर घुसे और घंटों मकान की तलाशी ली. तलाशी के बाद तीन कट्ठा जमीन में बने पक्का मकान को सील कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी के रूप में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सीओ अनिल कुमार मौजूद थे. थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरेश नट पर देह व्यापार के जरिये अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
सीतामढ़ी में भी की जा चुकी है जब्ती : आपराधिक कार्यों के जरिये जमा की गयी अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की इडी की यह बड़ी कार्रवाई है.शेष पेज 13 पर
पूर्णिया के बाद अब इडी सुरेश नट की बेगूसराय के बखरी स्थित मकान को भी सील करने की तैयारी में है. इस संपत्ति को भी जल्द ही जब्त कर लिया जायेगा. इससे पहले सीतामढ़ी के बोहा टोला में मौजूद 10 धुर जमीन को इडी कब्जा कर चुकी है. इनके अलावा सुरेश की अन्य संपतियों का भी पता लगाया जा रहा है. इन्हें भी जब्त किया जायेगा. पूर्णिया वाली संपत्ति उसने अपनी पत्नी पिंकी देवी के नाम पर कर रखी है. इसके अलावा बेगूसराय और सीतामढ़ी वाली संपत्ति मां और पत्नी के नाम पर है.