पूर्णिया : खट्टे-मीठे यादों को अपने आंचल में समेटे वर्ष 2015 के अलविदा के साथ ही नये साल का इस्तकबाल शुक्रवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ होगा. जश्न-ए-नया साल के लिए खासकर युवाओं ने अलग-अलग तरीके से तैयारी की है. जहां कुछ लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर नये साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग परिवार के साथ मिल कर घर में ही रह कर नये साल को यादगार लम्हा में तब्दील करने की तैयारी में जुट गये हैं.
माना जा रहा है कि यदि साल के अंतिम दिन गुरुवार की तरह वर्ष 2016 के पहले दिन शुक्रवार को भी मौसम साफ रहा तो निश्चित रूप से लोगों की खुशियां दुगुनी हो जायेगी. पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित सौरा नदी घाट, हवाई अड्डा, काझा कोठी, माता स्थान, पूरण देवी मंदिर, इंदिरा गांधी स्टेडियम आदि जगहों पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने जुटते हैं. वहीं राजेंद्र बाल उद्यान, इंदिरा पार्क आदि जगहों पर भी काफी संख्या में लोग जुटते हैं और नये साल का आनंद लेते हैं.