28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगीचे में सूखने लगे मनरेगा से मिले पौधे

बगीचे में सूखने लगे मनरेगा से मिले पौधेरूपौली. सरकार के प्रयास के बावजूद भी यहां के स्थानीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण योजना का आकार सही रूप नहीं ले पा रहा है. मनरेगा की ओर से किसानों को अच्छे पौधे नहीं उपलब्ध कराये जाने से पेड़ बगीचे में सूख गये हैं. जिसका जीता-जागता उदाहरण रूपौली […]

बगीचे में सूखने लगे मनरेगा से मिले पौधेरूपौली. सरकार के प्रयास के बावजूद भी यहां के स्थानीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण योजना का आकार सही रूप नहीं ले पा रहा है. मनरेगा की ओर से किसानों को अच्छे पौधे नहीं उपलब्ध कराये जाने से पेड़ बगीचे में सूख गये हैं. जिसका जीता-जागता उदाहरण रूपौली प्रखंड की धुसर टिकापट्टी पंचायत के लंका टोला ग्राम के के किसान हैं. लंका टोली के किसान जयनारायण मंडल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत विभाग की ओर से 200 आम का पेड़ मिला था ,जो इन्होंने 66 डिसमिल जमीन में अपने मजदूरों से लगवाया और मजदूरों को खुद मजदूरी दिया. उवर्रक के रुप में संवेदक की ओर से मात्र एक बोरा जैविक खाद मिला था. जो पौधा अब सूखने लगा है. जबकि किसान मजदूर रख कर नियमित सिंचाई कर रहे हैं. असल में किसान को छोटा पौधा और अच्छे नर्सरी का पौधा नहीं दिया गया था. जिस कारण आधे से अधिक पौधा सूख गया है. इस योजना का प्राक्कलन राशि 1,33,300 रुपया का है. दरअसल में सरकार निजी जमीन पर किसानों के की ओर से पर्यावरण ठीक करने के उद्देश्य से पेड़ लगाया जा रहा है. विभागीय लूट-खसोट के कारण किसानों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसान जयनारायण मंडल सक्षम पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी नीरज कुमार कहते हैं कि मामले की जांच कर संवेदक पर उचित कार्यवाही की जायेगी. फोटो: 28 पूर्णिया 8परिचय-योजना का लगा बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें