27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काझा कोठी : पिकनिक स्पॉट प्रशासनिक उपेक्षा का बनेगा गवाह

काझा कोठी : पिकनिक स्पॉट प्रशासनिक उपेक्षा का बनेगा गवाह केनगर : नव-वर्ष 2016 के आगमन में तीन दिन शेष रह गये हैं. लेकिन अबतक पिकनिक स्पॉट के रूप में अंतर -प्रमंडलीय स्तर पर चर्चित प्रखंड के काझा कोठी पोखर परिसर में सैलानियों की सुविधा को लेकर कोई तैयारी आरंभ नहीं की गयी है. हलांकि […]

काझा कोठी : पिकनिक स्पॉट प्रशासनिक उपेक्षा का बनेगा गवाह

केनगर : नव-वर्ष 2016 के आगमन में तीन दिन शेष रह गये हैं. लेकिन अबतक पिकनिक स्पॉट के रूप में अंतर -प्रमंडलीय स्तर पर चर्चित प्रखंड के काझा कोठी पोखर परिसर में सैलानियों की सुविधा को लेकर कोई तैयारी आरंभ नहीं की गयी है. हलांकि कुछ महीने पूर्व पोखर के पानी की सफाई की गयी थी. लेकिन पोखर के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग में घने जलीय घास उग चुके हैं.

गौरतलब है कि नववर्ष 15 के दौरान घने घासों की सफाई नही होने तथा बोट के अभाव में लोगों को बोटिंग से वंचित रहना पड़ा था . साथ ही राजस्व आय भी अर्जित नहीं हो पायी थी . बोटिंग से वंचित रहेंगे सैलानीदरअसल इस बार भी पोखर में बोट नही पहुंचा है . जिससे पोखर भ्रमण करने आने वाले सैलानियों को बोटिंग असुविधा का मलाल पूर्व से ही होने लगा है .

विगत कुछ महीने से करोड़ो की लागत से पोखर सौंदर्यीकरण कार्य के संचालन से परिसर का स्वरुप आकर्षक नजर आने लगा है . जिसने यहां आने वाले लोगों को आकर्षित जरुर कर रखा है .

26 एकड़ में फैला है तालाबकरीब 26 एकड़ भूखंड पर बने इस पोखर में हर रोज लोग घूमने आते हैं. जबकि प्रत्येक नये साल के मौके पर कई जिले से हजारों लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं . जिससे प्रवेश शुल्क के मार्फत प्रशासन को खासी रकम की कमाई होती है .किंतु नववर्ष के मौके पर सजावट एवं रंग-रोगन का अभाव सैलानियों को खटकेगा अवश्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें