36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय एलुमनी का दो दिवसीय समारोह का समापन

नवोदय एलुमनी का दो दिवसीय समारोह का समापन – पहले दिन पेंटिंग व पद्रर्शनी का आयोजन – दूसरे दिन हुआ क्वेस्ट फॉर द बेस्ट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन – आइपीएस संतोष ने किया कॅरियर काउंसेलिंग – कार्यकारिणी का हुआ गठन —————————कसबा. जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली, पूर्णिया में दो दिवसीय नवोदय एलुमिनी मीट में देश के […]

नवोदय एलुमनी का दो दिवसीय समारोह का समापन – पहले दिन पेंटिंग व पद्रर्शनी का आयोजन – दूसरे दिन हुआ क्वेस्ट फॉर द बेस्ट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन – आइपीएस संतोष ने किया कॅरियर काउंसेलिंग – कार्यकारिणी का हुआ गठन —————————कसबा. जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली, पूर्णिया में दो दिवसीय नवोदय एलुमिनी मीट में देश के कई शहरों से पूर्व छात्रों और शिक्षकों ने शिरकत की. शुक्रवार को नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन के सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. पूर्णिया नवोदय के प्रिंसिपल वी के तिवारी, पूर्णिया नवोदय के पूर्व शिक्षक संतोष सिंह सेंगर, राकेश सिन्हा, विद्यासागर पराशर ने दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद सरस्वती वंदना और नवोदय गीत से पूरा परिसर गूंज उठा. एलुमिनी के अध्यक्ष डा वसीम अहमद ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने कहा नवोदय ने जो कुछ हमें दिया उसे लौटाने के लिए हम संगठित हुए हैं. सचिव अरविंद अमर ने संस्था के लक्ष्य और उद्देश्य सामने रखे.पहले दिन इंटर स्टेट पेंटिंग कंपीटिशन, सोशल साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, तो दूसरे दिन शनिवार को क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर 2014 बैच के आईपीएस संतोष कुमार ने कॅरियर काउेंसलिंग की. छात्रों ने अपने भविष्य को लेकर कई सवाल किये और मार्गदर्शन लिया.इंटर स्टेट कंपीटिशन के विजेताओं को 1500 से 8000 रुपये का नकद इनाम दिया गया. क्विज कंपीटिशन के विजेताओं को 5000 से 20,000 रुपये का नकद इनाम दिया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि वी के तिवारी, संतोष सिंह सेंगर, राकेश सिन्हा, डी के निर्मल ने किया. दोनों ही दिन शाम के सत्र अनौपचारिक रहे. पहले दिन शाम को वॉलीबॉल मैच रखा गया जिसमें मौजूदा एवं पूर्व छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था. शाम को रंगारंग कार्यक्रम में किसी ने गीत गुनगुनाया तो किसी ने कव्वाली की मस्ती बिखेरी. मंच संचालन नीमा सिंह ने किया. छात्रों ने शॉल देकर शिक्षकों को सम्मानित किया.आखिरी शाम शनिवार को पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई बेहतरीन सुझाव सामने आये. जी बी एम में मौजूदा कार्यकारिणी को एक साल के लिए फिर से चुन लिया गया. इसके साथ ही एक और कमेटी बनेगी जो समय समय पर मिल रहे सुझाव पर विचार करेगी और आगे का एजेंडा तैयार करेगी. और जब विदा के क्षण आये तो वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया. मोबाइल कैमरे क्लिक होते रहे और यादें कैद होती रही. फोटो:- 27 पूर्णिया 18 एवं 19परिचय:-18- पुरस्कार प्राप्त करते सफल प्रतिभागी 19- समारोह में उपस्थित नवोदय एलुमनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें