24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का सिरदर्द अपराधी अजमत गिरफ्तार

पुलिस का सिरदर्द अपराधी अजमत गिरफ्तार बनमनखी. कई संगीन मामलों के नामजद अभियुक्त अजमत अरसी उर्फ मिठु को गिरफ्तार कर बनमनखी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. अजमत की गिरफ्तारी से बनमनखी एवं धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में होनेवाले अपराधों में विराम लगने की उम्मीद जतायी जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार […]

पुलिस का सिरदर्द अपराधी अजमत गिरफ्तार बनमनखी. कई संगीन मामलों के नामजद अभियुक्त अजमत अरसी उर्फ मिठु को गिरफ्तार कर बनमनखी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. अजमत की गिरफ्तारी से बनमनखी एवं धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में होनेवाले अपराधों में विराम लगने की उम्मीद जतायी जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एक टीम का गठन कर इसका नेतृत्व अपने हाथ में रखा था. गठित टीम की कमान इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश को सौंपते हुए बनमनखी थानाध्यक्ष विजय कुमार, सरसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बनमनखी थाना में कार्यरत पुलिस अनि अमरेंद्र कुमार अमर एवं पुअनि सुबोध कुमार राव तथा मीरगंज थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को अजमत की गिरफ्तारी की कमान सौंपी गयी थी. टीम को शुक्रवार की शाम अपराधी अजमत उर्फ मिठु का धमदाहा थाना अंतर्गत खनवा ग्राम में होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अपराधी को गिरफ्तारी हेतु खनका पहुंची और बड़े नाटकीय ढंग से अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. अजमत ने स्वीकारी संलिप्तता गिरफ्तार अपराधी अजमत उर्फ मिठु ने कई संगीन मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस को दिये बयानों में मिठु ने कहा कि बनमनखी थाना अंतर्गत सिसवा ढाला पर 28 अगस्त की शाम चार बजे सुभाष कुमार अग्रवाल से 22 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम उसने ही दिया था. पुलिसिया कार्यवाही के तहत बनमनखी थाना कांड संख्या 274/15 दर्ज कर इस घटना में शामिल अपराधी लालू पासवान को पुलिस गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. इसके अलावा अजमत ने केनगर थाना अंतर्गत अगस्त नगर में 60,000 की लूट की घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही है. अजमत के खिलाफ बनमनखी थाना कांड संख्या 274/15 एवं थाना कांड संख्या 73/11 दर्ज है तथा केनगर कांड संख्या 359/15 दर्ज किया गया है. इस अपराधी ने अपने अन्य साथियों के नामों की भी खुलासा की है जिसे कार्यवाही के लिए गोपनीय रखा गया है. टिप्पणीअजमत की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है. गिरफ्तारी में शामिल टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा की जायेगी. कुंदन कुमार, एसडीपीओ, बनमनखी फोटो:- 26 पूर्णिया 22परिचय:- गिरफ्तार अपराधी व एसडीपीओ तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें