31 दिसंबर तक सेट टॉप बॉक्स की होगी अनिवार्यता
पूर्णिया : जिला के तीनों नगर निकाय पूर्णिया, कसबा एवं बनमनखी के केबल नेटवर्क उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2015 तक अनिवार्य रूप से सेट टॉप बॉक्स लगाना होगा. जिन उपभोक्ताओं की ओर से सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाया जायगा उनका कनेक्शन 31 दिसंबर के बाद काट दिया जायगा.
इस संबंध में शनिवार को अपर समाहर्ता डा रवींद्रनाथ की अध्यक्षता में स्थानीय केबल आपरेटरों की बैठक हुई. जिसमें उन्हें इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एडीएम श्री नाथ ने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अद्यतन आदेश के आलोक में 31 दिसंबर 2015 तक सभी शहरी क्षेत्रों में केबल टी0वी0 का डिजिटाइजेशन अनिवार्य रूप से किया जाना है.
इसके तहत राज्य स्तर पर विभिन्न मल्टी सिस्टम आपरेटर्स (एम0एस0ओ0) हेतु सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की ओर से लाइसंेस दिया गया है. एमएसओ लोकल केबल आपरेटर्स के माध्यम से उपभोक्ता के यहां सेट टॉप बॉक्स लगाकर टीवी चैनल का प्रसारण सुनिश्चित करेंगे. बताया कि पूर्णिया जिला में वर्तमान में सीमांचल डिजिटल नेटवर्क की ओर से एमएसओ के रूप में कार्य किया जा रहा है.
उनके की ओर से अभी तक पूर्णिया शहरी क्षेत्र में लगभग चार हजार एवं कसबा नगर पंचायत में लगभग 250 उपभोक्ता के यहां सेट टॉप बॉक्स संस्थापित किया गया है. उनके स्तर से विभिन्न लोकल केबल आपरेटर से समन्वय स्थापित कर इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है. एडीएम श्री नाथ ने बताया कि लोकल केबल आपरेटर को भी प्रधान डाकघर से अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेकर ही नेटवर्क चलाना है.
अपर समाहर्ता ने सभी लोकल केबल आपरेटर को डाकघर से लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया. बगैर लाइसेंस एंव बगैर सेट टॉप बॉक्स के नेटवर्क चलाने वाले केबल आपरेटर के विरूद्ध सक्षम प्राधिकार अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जायगी.
सीमांचल डिजिटल नेटवर्क को भी पर्याप्त संख्या में सेट टॉप बॉक्स का स्टॉक रखने का निदेश दिया गया ताकि उपभोक्ता को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ें. बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सीमांचल डिजिटल नेटवर्क के प्रतिनिधि सहित विभिन्न लोकल केबल नेटवर्क के प्रतिनिधि उपस्थित थे.