धान खरीद में बरते पारदर्शिता : डीडीसी पूर्णिया. उप विकास आयुक्त राम शंकर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीडीसी ने धान खरीद प्रक्रिया को सुगम और सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. साथ ही खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि सभी पैक्सों के लिए धान खरीद का लक्ष्य व क्रेडिट लिमिट निर्धारित कर दिया गया है. 23 दिसंबर से खरीद भी आरंभ कर दी गयी है. डीडीसी राम शंकर ने सभी चाल मिलरों से अविलंब बैंक गारंटी की प्रक्रिया पूरी कर एकरारनामा करने का निर्देश दिया. साथ ही एसएफसी के जिला प्रबंधक व जिला सहकारिता पदाधिकारी को अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान राइस मिलरों ने भी अपनी समस्या रखी. डीडीसी ने मिलरों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. ————————–तीन दिनों में हो शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव : डीडीसीपूर्णिया त्र जिला आपूर्ति की समीक्षा बैठक गुरुवार को उप विकास आयुक्त राम शंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभगार में हुई. बैठक के दौरान डीडीसी ने दिसंबर माह का खाद्यान्न तीन दिनों के भीतर शत उठाव कर डीलरों तक डोर स्टेप डिलेवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि डिलेवरी के लिए जीपीएस युक्त वाहनों का प्रयोग अनिवार्य है. साथ ही इसके तुरंत बाद जनवरी माह का खाद्यान्न उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा लाभुकों के बीच भी जन वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर एडीएम डा रवींद्र नाथ, एसएफसी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. फोटो : 24 पूर्णिया 26परिचय : बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्य
BREAKING NEWS
धान खरीद में बरते पारदर्शिता : डीडीसी
धान खरीद में बरते पारदर्शिता : डीडीसी पूर्णिया. उप विकास आयुक्त राम शंकर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीडीसी ने धान खरीद प्रक्रिया को सुगम और सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. साथ ही खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement