मैक्स 7 अस्पताल को मिली कॉरपोरेट पहचान
पूर्णिया : जिला मुख्यालय में स्थित मैक्स 7 सुपर स्पेशलियटी अस्पताल के लिए मंगलवार का दिन खास रहा, जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस अस्पताल को कॉरपोरेट पहचान प्रदान की गयी. स्टेट बैंक ग्रुप की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 05 व्हील चेयर भेंट स्वरूप प्रदान किया गया.
गौरतलब है कि महज दो माह पूर्व आरंभ हुए मैक्स 7 ने चिकित्सा जगत में सफलता के कई नये प्रतिमान स्थापित किये हैं. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसबीआइ के जीएम सुजीत गुहा ने मैक्स 7 प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को पटना, दिल्ली और सिलीगुड़ी जाना पड़ता था,
वह अब सफलतापर्वूक यहीं संपन्न हो रहा है. यह गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि मैक्स 7 की ओर से एक बड़ी शुरुआत की गयी है और सामाजिक सरोकार के तहत स्टेट बैंक ग्रुप ने एक छोटा सा योगदान दिया है. कहा कि हमारे सपने तब साकार होंगे, जब दिल्ली के मैक्स अस्पताल की तरह पूर्णिया के मैक्स 7 की भी चर्चा दूर-दूर तक होगी.
उन्होंने मैक्स 7 के डॉक्टर एवं पारा मेडिकल टीम से उम्मीद जतायी कि यहां लगन और पारदर्शिता के साथ मरीजों का इलाज होगा, जो टीम वर्क से ही संभव है. श्री गुहा ने मैक्स 7 के निदेशक मंडल को आश्वस्त किया कि उन्हें काम में पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी और इस अस्पताल को जब भी स्टेट बैंक के मदद की जरूरत होगी, साथ खड़ा होगा.
एसबीआई की पूरी टीम ने अस्पताल के आइसीयू, एनआइसीयू, ओटी, ब्लड बैंक एवं कैथ लैब का मुआयना किया और बेहतर सेवा के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया. मैक्स 7 के निदेशक डा पीसी झा ने स्टेट बैंक परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैक्स 7 ने जो मुकाम हासिल किया है, वह स्टेट बैंक के सहयोग के बिना संभव नहीं था.
बताया कि कार्डियोलॉजी के डा विकास वैभव के आने से अब पूर्णिया में भी हृदय रोग का उपचार आसान हो गया है. साथ ही बताया कि 15 जनवरी से यहां न्यूरो सर्जरी की भी सुविधा होगी, जिसके लिए देश के विख्यात न्यूरो सर्जन डा तेनजिन अपनी सेवा देंगे. इस मौके पर स्टेट बैंक के डीजीएम डा एके डेनिस दास, आरएम आनंद विक्रम,
सीएम दीपक कुमार अभिषेक के अलावा मैक्स 7 निदेशक मंडल के डा मुकेश कुमार, डा एके सिन्हा, गौतम सिन्हा, अमित सिन्हा, डा वैभव विकास आदि उपस्थित थे.