युवक कृषि से जुड़ेंगे तो बदलेगी तसवीर : प्राचार्य पूर्णिया. दुनिया के हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव जारी है. हमारा देश भारत भी तेजी से बदलाव एवं अनुसंधान के क्षेत्र में हर रोज नये-नये प्रयोग कर रहा है. भारत कृषि प्रधान देश है और कोसी- सीमांचल का इलाका कृषि के लिए मुफीद माना जाता है. वर्तमान दौर में जब कृषि के क्षेत्र में कई वैज्ञानिक शोध जारी है, ऐसे में ग्रामीण युवाओं को कृषि स्नातक तक की शिक्षा में रुचि लेने की जरूरत है. उक्त बातें भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठा सह प्राचार्य डा राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कही. मौका था कृषि महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय मखाना एवं मक्का के कटाई एवं प्रशिक्षण शिविर के समापन का. डा कुमार ने कहा कि ग्रामीण किसानों को इस दिशा में पहल करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए. इस दौरान जिला विकास प्रबंधक नबार्ड ए के सिंह ने प्रशिक्षण में शामिल किसानों को मखाना एवं मक्का के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मखाना वैज्ञानिक डा अनिल कुमार ने मखाना उत्पादन तकनीक के साथ-साथ मखाना आधारित फसल चक्र एवं मखाना मूल्य वर्धन पर किसानों को जानकारी दी. किसानों को मिला प्रमाण पत्र प्रशिक्षण शिविर में आये कटिहार, सहरसा एवं पूर्णिया जिले के प्रखंड क्षेत्रों से आये प्रशिक्षणार्थी किसानों को प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन से पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया इस दौरान डा कुमार ने कहा कि चार दिवसीय शिविर में प्राप्त जानकारी को अपने-अपने जिला एवं प्रखंड क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाये एवं इसे प्रयोग कर कृषि विकास के साथ खुद के विकास का मार्ग भी प्रशस्त करे.वामेती एवं आत्मा का था सौजन्य चार दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर में मखाना एवं मक्का के कटाई एवं प्रसंस्करण यंत्र विषय पर आयोजित कार्यक्रम वामेती पटना द्वारा प्रायोजित था वहीं आत्मा द्वारा इसका आयोजन किया गया था जिसमें नबार्ड एवं कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपनी महती भूमिका निभायी. फोटो: 20 पूर्णिया 1परिचय: प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र देते प्राचार्य
BREAKING NEWS
युवक कृषि से जुड़ेंगे तो बदलेगी तसवीर : प्राचार्य
युवक कृषि से जुड़ेंगे तो बदलेगी तसवीर : प्राचार्य पूर्णिया. दुनिया के हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव जारी है. हमारा देश भारत भी तेजी से बदलाव एवं अनुसंधान के क्षेत्र में हर रोज नये-नये प्रयोग कर रहा है. भारत कृषि प्रधान देश है और कोसी- सीमांचल का इलाका कृषि के लिए मुफीद माना जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement