डीआइजी से लगायी गुहार, कहा निर्दोष हैं उनके पति पूर्णिया. डीआइजी साहब हम दोनों के पति निर्दोष हैं. उन्हें हत्या के मामले में बेवजह फंसाया गया है. हत्या के दिन वे गांव से बाहर थे. शुक्रवार को एक ही गांव की दो महिला हत्याकांड के सिलसिले में डीआइजी जनता दरबार पहुंची और अपने पति को निर्दोष बताते हुए डीआइजी को आवेदन देकर उनके स्तर से जांच करने का निवेदन किया. केनगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज के हत्यारोपी कुमुद कुमार यादव की पत्नी कल्पना देवी एवं हत्यारोपी राजेश यादव की पत्नी सोनी देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके पति का हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. एक ओर जहां कल्पना देवी ने बताया कि जिस समय गांव में योगेंद्र महतो की हत्या हुई, उस समय उनके पति घटनास्थल से आठ किलोमीटर दूर अपने मकई खेत में पानी दे रहे थे. वहीं दूसरी ओर सोनी देवी ने बताया कि उनके पति वाहन चालक हैं और हत्या के दिन वह वाहन लेकर किशनगंज गये हुए थे. गांव के विरोधी पक्ष के लोगों ने साजिश कर उन्हें हत्याकांड में फंसा दिया है. सनद रहे कि 23 अक्तूबर को झुन्नी इस्तम्बरार के योगेंद्र मेहता की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र दिलीप कुमार मेहता की ओर से केनगर थाना कांड संख्या 501/15 दर्ज कराया गया, जिसमें छह लोगों को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया. अभियुक्तों में कुमोद यादव, राजेश यादव सहित झुन्नी इस्तम्बरार के नंदलाल मेहता, सिकंदर मेहता, बालेश्वर मेहता एवं राजेश मेहता शामिल हैं. फोटो:- 18 पूर्णिया 10परिचय:- लोगों की समस्या जानते डीआइजी आरएन सिंह
BREAKING NEWS
डीआइजी से लगायी गुहार, कहा नर्दिोष हैं उनके पति
डीआइजी से लगायी गुहार, कहा निर्दोष हैं उनके पति पूर्णिया. डीआइजी साहब हम दोनों के पति निर्दोष हैं. उन्हें हत्या के मामले में बेवजह फंसाया गया है. हत्या के दिन वे गांव से बाहर थे. शुक्रवार को एक ही गांव की दो महिला हत्याकांड के सिलसिले में डीआइजी जनता दरबार पहुंची और अपने पति को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement