तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन बायसी. प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सोनापुर में गुरुवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्टस 2016 तरंग प्रोग्राम का आयोजन समन्वयक मोहम्मद तनवीर आलम की अध्यक्षता में किया गया. इसमें मध्य विद्यालय मड़वा, मध्य विद्यालय छतियन पोखरिया, मध्य विद्यालय पुरानागंज, मध्य विद्यालय सोनापुर, मध्य विद्यालय सुगवा महानंदपुर, मध्य विद्यालय बागडोब एवं मध्य विद्यालय हबडांग की कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मध्य विद्यालय बागडोब के एजाज अहमद तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय हबडांग की सोहबी खातून प्रथम स्थान पर रही. वही 400 मीटर दौड़ में बालक में मध्य विद्यालय सुगवा महानंदपुर के अहमद रजा व बालिका में मध्य विद्यालय सुगवा महानंदपुर की नुशरत अव्वल रही. क्विज प्रतियोगिता में बालक में मध्य विद्यालय पुरानागंज के काजी गुलाम अली व बालिका में मध्य विद्यालय हबडांग की अरबीना खातून, पेटिंग में बालक में मध्य विद्यालय बागडोभ के नफीस व बालिका में मध्य विद्यालय मड़वा की नीतू कुमारी, संगीत में मध्य विद्यालय पुरानागंज की सहरजहां तथा कविता लेखन में मुसर्रत मध्य विद्यालय बागडोब की रानी अव्वल रही. सबसे अधिक पुरस्कार मध्य विद्यालय पुरानागंज के बच्चों ने प्राप्त किये. मौके पर सीआरसीसी गरीब दास बोसाक, मोहम्मद कुदरतुल्लाह एवं सभी विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर संकुल संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय बायसी में तरंग कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ ललन कुमार ने किया. विद्यालय में कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, वॉलीबॉल, कविता लेखन, सुगम संगीत, क्विज, शब्द प्रतियोगिता, पेंटिंग, रीले दौड़, 100 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ खेलों की प्रतियोगिता हुई. जिसमें संकुल क्षेत्र के कक्षा 06 से 08 के छात्रों ने हिस्सा लिया. बालिका वर्ग कबड्डी में मध्य विद्यालय हाथीबंधा एवं बालक वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय बायसी के बच्चों ने प्रथम स्थान पर रही. वही ऊंची कूद में मध्य विद्यालय हिजला से सेबी खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर बीइओ भगवान झा, बीआरपी मसऊद अजहर, सोहेल अहसन, श्रवण कुमार बोसाक, संकुल समन्वयक तरूण यादव, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी, शिक्षक शमीम अख्तर, फिरोज आलम, शरीफ आलम, अजहर इमाम, रणधीर कुमार, आफताब आलम, मनू कुमारी आदि मौजूद थे. फोटो: 17 पूर्णिया 27,28परिचय-27-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि 28-प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
BREAKING NEWS
तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन
तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन बायसी. प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सोनापुर में गुरुवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्टस 2016 तरंग प्रोग्राम का आयोजन समन्वयक मोहम्मद तनवीर आलम की अध्यक्षता में किया गया. इसमें मध्य विद्यालय मड़वा, मध्य विद्यालय छतियन पोखरिया, मध्य विद्यालय पुरानागंज, मध्य विद्यालय सोनापुर, मध्य विद्यालय सुगवा महानंदपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement