ब्राइट कैरियर में भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता
पूर्णिया : ब्राइट कैरियर स्कूल में आयोजित दो दिवसीय भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता एलकेजी से पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित थी. इसका संचालन शिक्षक एन हांसदा ने किया. ताप्ता बनर्जी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
मौके पर विद्यालय के निदेशक गौतम सिन्हा एवं प्राचार्य रीमा शरण ने अव्वल आये प्रतिभागियों को सम्मानित किया. कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता के नियमित आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
उन्होंने प्रति माह प्रतियोगिता के आयोजन की आवश्यकता जतायी. निदेशक श्री सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता के नियमित आयोजन से बच्चों में किसी विषय को गहरायी से जानने की ललक जगती है.
साथ ही उनमें वाक पटुता का भी विकास होता है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.