प्रखंड में फल-फूल रहा है नकली खाद का कारोबार कसबा. प्रखंड क्षेत्र में मिलावटी खाद का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, जिससे दुकानदार मालामाल हो रहे हैं और खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारी इस ओर उदासीन बने हुए हैं. नतीजा है कि काला कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं और बेरोक-टोक मिलावटी खाद की बिक्री की जा रही है. गौरतलब है कि कसबा, गढ़बनैली, सधुवैली, बनैली एवं बोचगांव में दुकानदार द्वारा प्रतिदिन दर्जनों बोरी मिलावटी खाद व बीज की बिक्री की जा रही है. जाहिर है इसका असर फसल के पैदावार पर भी पड़ेगा. स्थानीय किसान हरि प्रसाद साह, गंगा प्रसाद चौहान, मो शमशाद, अब्बास, मो नसीम साह, मो सगीर, नसीमुद्दीन आदि ने बताया कि दुकानदारों द्वारा मनमानी कर खाद-बीज में मिलावट का कारोबार जारी है. किसानों के अनुसार खाद विक्रेता मिलावटी खाद का भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलते हैं. नकली खाद-बीज के कारण लागत बढ़ती है और उचित पैदावार नहीं होती है, जिसके कारण किसानी नुकसान का काम बनता जा रहा है. किसानों ने प्रशासन से सभी खाद दुकानों की जांच कराने की मांग की है. किसानों ने कहा है कि नकली खाद व्यवसायी ब्रांडेड खाद की बोरी में नकली खाद को सील बंद कर बेच रहे हैं. वही बिना अनुज्ञपप्ति वाले कुछ दुकानदारों द्वारा भी चोरी-छिपे नकली जिंक, डीएपी, पोटाश, यूरिया आदि बेचा जा रहा है. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश मिश्र ने बताया कि नकली खाद-बीज की फिलहाल कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सभी खाद दुकानों की जांच की जायेगी. नकली खाद मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. फोटो: 14 पूर्णिया 12परिचय- खाद की दुकान
BREAKING NEWS
प्रखंड में फल-फूल रहा है नकली खाद का कारोबार
प्रखंड में फल-फूल रहा है नकली खाद का कारोबार कसबा. प्रखंड क्षेत्र में मिलावटी खाद का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, जिससे दुकानदार मालामाल हो रहे हैं और खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारी इस ओर उदासीन बने हुए हैं. नतीजा है कि काला कारोबारियों के हौसले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement