भाजपा की बैठक में पराजय की समीक्षा पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से विधानसभा चुनाव में मिली पराजय की समीक्षा के लिए सूबे में 10 दिसंबर से समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में जिले में भाजपा की हार के लिए समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने की जबकि भाजपा के मंत्री संजय सिंह चंद्रवंशी भी इस मौके पर मौजूद थे. विधानसभावार हार की समीक्षा की गयी, जिसमें सभी विधानसभा के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित हुए. बारी-बारी से सबों ने हार के कारणों पर प्रकाश डाला. बाद में श्री चंद्रवंशी ने बताया कि भाजपा की हार की वजह यह रही कि जहां भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी, वहीं महागंठबंधन की ओर से जातीय उन्माद फैला कर मतदाताओं को गोलबंद किया गया. आरक्षण के मुद्दे को अनावश्यक तुल दिया गया और दुष्प्रचार किया गया कि भाजपा आरक्षण का पक्षधर नहीं है. इस मौके पर दिलीप कुमार दीपक, राम प्रसाद साह, संजीव नंदन सिंह, सुधीर प्रसाद चौधरी, पंकज पटेल, सुनील सिंह, निहार चंद, उमेश चंद्र राय, शैलेंद्र सिंह, विकास कुमार, गोपाल मंडल, राजेंद्र प्रसाद साह, विजय कुमार सिंह, परितोष भारती, सुरेंद्र विश्वास, सुनील जैन, वीणा सूद, रीना मल्लिक आदि उपस्थित थे. फोटो: 13 पूर्णिया 18 परिचय- बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
भाजपा की बैठक में पराजय की समीक्षा
भाजपा की बैठक में पराजय की समीक्षा पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से विधानसभा चुनाव में मिली पराजय की समीक्षा के लिए सूबे में 10 दिसंबर से समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में जिले में भाजपा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement