21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाबदेही समझें कृषि वैज्ञानिक व कर्मी

जवाबदेही समझें कृषि वैज्ञानिक व कर्मीनिर्देश. कुलपति ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण, की तारीफ कृषि वैज्ञानिकों को दिया किसानों के नियमित प्रशिक्षण का निर्देशप्रतिनिधि, जलालगढ़बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डाॅ अरुण कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विज्ञान केंद्र प्रक्षेत्र का भ्रमण […]

जवाबदेही समझें कृषि वैज्ञानिक व कर्मीनिर्देश. कुलपति ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण, की तारीफ कृषि वैज्ञानिकों को दिया किसानों के नियमित प्रशिक्षण का निर्देशप्रतिनिधि, जलालगढ़बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डाॅ अरुण कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विज्ञान केंद्र प्रक्षेत्र का भ्रमण किया व आवश्यक निर्देश भी दिये. कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्र में तैनात कृषि वैज्ञानिकों व कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की. निरीक्षण के दौरान कुलपति डाॅ कुमार ने प्रक्षेत्र में लगी मूंगफली, मटर, गेहूं, मसूर, हरी सब्जी व आम के नर्सरी को देखा. इसके बाद उन्होंने बीज वैज्ञानिक गोपाल लाल चौधरी की तारीफ की. बीज वैज्ञानिक द्वारा प्रक्षेत्र में ट्रायल के तौर पर ग्वार, मूंगफली लगाया गया है. निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में कुछ अन्य फसलों के बीज भी ट्रायल के लिये भेजे जायेंगे. इसके साथ ही कहा कि शोध के लिए आवश्यक कुछ सामग्रियों की कृषि विज्ञान केंद्र में कमी है, इसे शीघ्र दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल केंद्र में किसानों के लिए प्रशिक्षण भवन उपलब्ध नहीं है, इसके लिए प्रस्ताव लिया गया है. मार्च माह तक इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. प्रक्षेत्र में आम की नर्सरी में लगभग 02 लाख पौधे लगाये जाने की भी कुलपति ने तारीफ की. साथ ही कृषि वैज्ञानिक व अन्य कर्मियों को अपनी जवाबदेही समझने व इसके अनुरूप कार्य करने की सलाह दी. कुलपति डाॅ कुमार ने कृषि वैज्ञानिकों को किसानों के बीच जाने तथा उनके खेतों का जायजा लेने की भी सलाह दी. कहा कि किसी प्रकार की कमी दिखे, तो किसानों को तत्काल सुधार के लिए सलाह दें. इसके साथ ही किसानों का नियमित प्रशिक्षण होना चाहिए. इससे फसल उत्पादक क्षमता में वृद्धि आयेगी. मौके पर केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ एसबी सिंह, कीट वैज्ञानिक डाॅ सीमा कुमारी, उद्यान वैज्ञानिक डाॅ अभिषेक प्रताप सिंह, डाॅ हेमंत कुमार, डाॅ गोपाल लाल चौधरी, अजीत कुमार, संजय कुमार, अजीत चौधरी आदि मौजूद थे.फोटो : 9 पूर्णिया 12परिचय : केवीके का निरीक्षण करते कुलपति डाॅ अरुण कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें