कई मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तारदिखने लगा है समीक्षा बैठक का असर
अमौर : एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर की गयी समीक्षा बैठक का असर दिखने लगा है. इस क्रम में एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में अमौर पुलिस को हत्या, डकैती, राहजनी व चोरी के वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
गिरफ्तार अपराधी कलाम पिता तैयाब साकिन बजडीह को सोमवार की रात गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर अमौर थाना में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी एवं राहजनी का मामला दर्ज है.
अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. अपराधी की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सअनि मुस्ताक व चंद्रभूषण तिवारी सदल-बल शामिल थे. फोटो: 8 पूर्णिया 21परिचय: गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस