36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी लूटकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

व्यवसायी लूटकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार बनमनखी : अनुमंडल क्षेत्र के सरसी थाना अंतर्गत मवेशी व्यवसायी से 30 नवंबर की सुबह हुई छह लाख 30 हजार रुपये की लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में भागलपुर जिला के रंगरा ओपी क्षेत्र निवासी कारू […]

व्यवसायी लूटकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

बनमनखी : अनुमंडल क्षेत्र के सरसी थाना अंतर्गत मवेशी व्यवसायी से 30 नवंबर की सुबह हुई छह लाख 30 हजार रुपये की लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में भागलपुर जिला के रंगरा ओपी क्षेत्र निवासी कारू मियां तथा भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र निवासी नईम शामिल है.

दोनों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गौरतलब है कि 30 नवंबर को सुबह 6 बजे सरसी थाना अंतर्गत फारबिसगंज-कुरसेला एसएच 77 पर चंपावती गांव के समीप अपराधियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखा कर मवेशी व्यवसायियों से 06 लाख 30 हजार रुपये लूट ली और फरार हो गये. लूट को लेकर सरसी थाना कांड संख्या 198/15 दर्ज किया गया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी द्वारा जानकीनगर थानाध्यक्ष देवराज राय, बनमनखी अनि अमरेंद्र कुमार अमर, सरसी थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद एवं डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार की टीम गठित कर एसडीपीओ कुंदन कुमार व पुलिस निरीक्षक चंद्रप्रकाश को निगरानी का जिम्मा सौंपा था.

जिसके बाद हाल के दिनों में ही घटित घटनाओं के आधार पर एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. सिरसा ढाला के समीप तीन कुख्यात अपराधियों की आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तारी हुई. जानकीनगर थाना क्षेत्र के विनोबाग्राम निवासी अजमेर की आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तारी तथा सहरसा लूटकांड के वांछित अपराधी माधव मृणाल एवं विक्रम शर्मा की गिरफ्तारी पुलिस की मुस्तैदी के कारण संभव हो सकी.

व्यवसायी लूटकांड में भी अपराधियों की गिरफ्तारी इसी अभियान का नतीजा माना जा रहा है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. फोटो: 6 पूर्णिया 20 परिचय: गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें