रेलवे की जमीन खाली करने को ले दुकानदारों को नोटिस
बनमनखी : हाल ही में सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर आमान परिवर्तन को लेकर हुए समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से संचालित दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि डीआरएम श्री शर्मा ने पदाधिकारियों को अतिक्रमण खाली कराने का सख्त निर्देश जारी किया था.
इस कार्य को संपन्न कराने हेतु इंजीनियरिंग विभाग को आरपीएफ को सहयोग प्रदान करने का निर्देश डीआरएम ने दिया था.दुकानदारों को रेल की जमीन से अविलंब दुकान हटाने का नोटिस जारी किया गया है.आरपीएफ इंस्पेक्टर बनमनखी विद्या सागर पांडेय ने बताया कि जानकीनगर, मुरलीगंज, बघमा एवं बनमनखी में रेल की जमीन में अनाधिकृत रूप से दुकान चला रहे दुकानदारों को पूर्व में भी सूचना दी गयी थी.
लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं हुआ है.ऐसे में कटघरा एवं दुकानों को सीज कर अकेले आरपीएफ द्वारा संभव नहीं होगा.दूसरी ओर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जीएम के निरीक्षण को लेकर व्यस्तता बतायी जा रही है, जिसके कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है.इंस्पेक्टर श्री पांडेय ने बताया कि मुरलीगंज पुराने माल गोदाम के पीछे महिलाओं द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिसे हटाने हेतु तथा तोड़फोड़ के लिए जेडी की आवश्यकता है और इसके लिए आरपीएफ बिना इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग के कुछ नहीं कर सकता है.