27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि वैज्ञानिक ने लिया खेत का जायजा

कृषि वैज्ञानिक ने लिया खेत का जायजा एक साथ दो फसल लगाने से होता है अधिक मुनाफा, क्योंकि दो प्रजाति के फसल को एक साथ लगाने से फसलों पर रोग व कीड़ों का प्रकोप कम हो जामा हैप्रतिनिधि, रानीपतरा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत स्थित लोहिया नगर निवासी किसान शशि भूषण सिंह के खेत […]

कृषि वैज्ञानिक ने लिया खेत का जायजा एक साथ दो फसल लगाने से होता है अधिक मुनाफा, क्योंकि दो प्रजाति के फसल को एक साथ लगाने से फसलों पर रोग व कीड़ों का प्रकोप कम हो जामा हैप्रतिनिधि, रानीपतरा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत स्थित लोहिया नगर निवासी किसान शशि भूषण सिंह के खेत में बुधवार को अंतर्वर्ती मक्का व बंधा गोभी की फसल को देखने कृषि विज्ञान केंद्र के डाॅ एसपी सिंह व डाॅ अभिषेक प्रसाद सिंह पहुंचे. 50 डिसमिल क्षेत्र में बंधा गोभी व मक्का लगा हुआ था. जिसे देख डाॅ एसपी सिंह ने कहा कि एक साथ दो फसल लगाने से अधिक मुनाफा होगा. क्योंकि दो प्रजाति के फसल को एक साथ लगाने से फसलों पर रोग एवं कीड़ों का प्रकोप कम हो जामा है. जिससे लागत कम हो जाती है. उन्होंने अन्य किसानों को भी इसी प्रकार खेती करने की सलाह दी. कहा कि बैंगन एवं गोभी, मिर्च एवं बंधा, खीरा व गोभी सहित अन्य कई फसलों को एक साथ लगाया जा सकता है. किसान शशिभूषण सिंह ने कहा कि 50 डिसमिल खेत में मक्का एवं गोभी की एक साथ खेती से 90-95 हजार आमदनी होगी. जबकि लागत 18-20 हजार रुपये है. उन्होंने खेती के तरीकों की भी जानकारी दी.बताया कि इस खेती में 4 ट्रेलर गोबर, 50 किलो डीएपी, 25 किलो पोटाश, 20 किलो यूरिया, 03 किलो रिजेंट, 01 किलो बोरॉन, नीम तेल प्रेमेंटेड स्पे में फेम, केम तथा एलांटो सेक्टीन का प्रयोग किया गया है. मौके पर किसान तपेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, वीरचंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, रणधीर सिंह, अमोद सिंह, अमरनाथ सिंह, सुरेश सिंह, बसीर सिंह, राम इकबाल सिंह, वसंत सिंह, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.फोटो- 4 पूर्णिया 2परिचय: फसल का जायजा लेते कृषि वैज्ञानिक व किसान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें