मार्च तक शत प्रतिशत नि:शक्त को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डीएम प्रतिनिधि, पूर्णिया विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर जिला स्कूल मैदान में भव्य समारोह आयोजित हुआ. जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विकलांगता किसी की कमजोरी नहीं बन सकती. क्योंकि आधुनिक युग में इसका उपचार संभव है. यंत्रों के माध्यम से एक नि:शक्त साधारण जिंदगी जी सकता है. लिहाजा आप किसी से कम नहीं, बल्कि विशिष्ट हैं और प्रशासन आपके विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आपके विकास के लिए आपका साथ चाहिए. उन्होंने नि:शक्तों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कहा कि सिविल सर्जन के साथ बैठक कर जिले में कैंप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकलांगता का शत प्रतिशत प्रमाणपत्र वितरण किया जायेगा. क्योंकि किसी भी योजना लाभ के प्रमाणपत्र अनिवार्य है. डीएम श्री मुरूगन ने कहा कि मार्च माह तक विकलांगों को पेंशन योजना तथा यंत्रों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जायेगा, आज उसकी आधारशिला रखी जा रही है. उन्होंने विकलांगता ऋण योजना के तहत मिलने वाले 1.50 लाख रुपये ऋण की भी जानकारी दी. डीएम ने बताया कि वर्ष 1992 से यूनाइटेड नेशंस के आह्वान पर विकलांगता दिवस मनाया जाता है. इस समारोह का मूल उद्देश्य विकलांगों के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार है. उन्होंने विकलांगों से अन्य लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें. डीएम श्री मुरूगन ने कहा कि गुरुवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में पहुंचने पर नि:शक्तों को काफी परेशानी होती है. लिहाजा उनके लिए अलग से प्रत्येक सोमवार को दोपहर एक से दो बजे के बीच विशेष तौर पर समय निर्धारित रहेगा. उक्त समय अवधि में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे और विकलांगों की समस्याओं को सुनी जायेगी. कहा कि जो लोग आने में असमर्थ हों, एसएमएस के माध्यम से अपनी परेशानी बता सकते हैं, सभी के समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने विकलांग छात्र-छात्राओं के बीच यंत्रों का वितरण किया. मौके पर यंत्रों के स्टॉल भी लगाये गये थे. साथ ही विकलांगों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. दृष्टि बाधित बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन सुचित्रा कुमारी ने किया. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर, अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डा प्रकाश चंद्र झा, डीइओ मो मंसुर आलम, स्थापना डीपीओ रतीश कुमार झा, एसएसए डीपीओ विजय कुमार झा, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.स्वेटर व यंत्रों का हुआ वितरणविकलांगता दिवस के मौके पर जिला शिक्षा परियोजना तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में आयोजित समारोह के दौरान छात्र/छात्राओं के बीच स्कूल बैग, स्वेटर, जूता व यंत्र आदि का वितरण किया गया.शिक्षा परियोजना द्वारा 250 छात्राओं के बीच स्कूल बैग, 150 छात्र तथा 100 छात्राओं के बीच स्वेटर, 37 छात्रों के बीच कैलिपर व जूता का वितरण किया गया. जबकि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 05 को मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना के तहत 05 व्हील चेयर, 16 के बीच श्रवण यंत्र तथा 33 के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. साथ ही 10 लोगों को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा 100 स्वेटर भी वितरित किये गये.विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजनविकलांगता दिवस के मौके पर जिला स्कूल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.खास बात यह थी कि सभी विधाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी भी विकलांग थे. बालक सीनियर वर्ग ट्राइ-साइकिल दौड़ में राजकीय मध्य विद्यालय भट्ठा बाजार में नवमी के छात्र मो इकबाल हुसैन ने बाजी मारी. वहीं मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर बरसौनी के छात्र मो जसीम द्वितीय व पूर्णिया कॉलेज के छात्र मो तारीक अनवर तृतीय स्थान पर रहे. जबकि जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय धमदाहा के छात्र राहुल कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय मल्हरिया कसबा के छात्र कृत्यानंद कुमार व मध्य विद्यालय कसबा सधुवैली के छात्र पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालक सीनियर वर्ग के वैशाखी दौड़ में आरक्षी मध्य विद्यालय धरहरा बनमनखी के छात्र विजय उरांव ने प्रथम, उच्च विद्यालय अमौर के छात्र मो साकीर ने द्वितीय तथा उच्च विद्यालय रौटा बैसा के छात्र मो खुर्शीद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही जूनियर वर्ग में प्राथमिक विद्यालय हासी मुसहरी जलालगढ़ के छात्र करण कुमार प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मखैली डगरुआ के छात्र जाहिद द्वितीय तथा आरक्षी धरहारा बनमनखी के छात्र सुमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग बैशाखी दौड़ में मध्य विद्यालय सिरटोलिया अमौर की छात्रा संगीता कुमारी ने प्रथम, कस्तुरबा गांधी विद्यालय अमौर की छात्रा ऋचा कुमारी ने द्वितीय तथा कस्तुरबा गांधी विद्यालय डगरुआ की छात्रा वनवंती कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.प्रशासन द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.फोटो : 03 पूर्णिया 5 से 9 तकपरिचय :5 – संबोधित करते डीएम6 – स्वेटर प्रदान करते डीएम7 – विकलांगों की समस्या सुनते अधिकारी8 – कृत्रिम यंत्रों का लगा काउंटर 9 – ट्राइ-साइकिल दौड़ में शामिल बच्चे10 – बैशाखी दौड़ में शामिल छात्र11 – उपस्थित छात्राएंस्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरीपूर्णिया त्र विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर जिला स्कूल परिसर से गुरुवार को स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.प्राचार्य नवल किशोर साह के नेतृत्व में निकली रैली के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया.फेरी के दौरान हाथों में बैनर एवं स्लोगन लिखे तख्ती लिए नारे भी लगाये.मेंटर शिक्षक प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई व्यक्ति विकलांग नहीं होता है.दरअसल वातावरण विकलांग होती है, जो लोगों को कमजोर कर देती है.मौके पर डा मिथिलेश राय, जय प्रकाश नायक, शत्रुघ्न सहनी, भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार दास, ब्रजेश कुमार भास्कर, ओमप्रकाश, मृत्युंजय कुमार, विद्यानंद कुमार, चंदन कुमार ठाकुर, सरोज कुमार, सोमशुभ चक्रवर्ती, नम्रता प्रसाद, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. फोटो : 03 पूर्णिया 12परिचय : प्रभात फेरी में शामिल शिक्षक व अन्य
BREAKING NEWS
मार्च तक शत प्रतिशत नि:शक्त को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डीएम
मार्च तक शत प्रतिशत नि:शक्त को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डीएम प्रतिनिधि, पूर्णिया विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर जिला स्कूल मैदान में भव्य समारोह आयोजित हुआ. जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विकलांगता किसी की कमजोरी नहीं बन सकती. क्योंकि आधुनिक युग में इसका उपचार संभव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement