हादसे में छात्र सहित दो की मौतभवानीपुर-ढोकवा मार्ग के ढोकवा गांव के पास की घटनाअंधेरे में पेड़ से जा टकरायी बाइकदो की घटनास्थल पर गयी जान, एक की हालत गंभीरफोटो-2 पूर्णिया 13,14परिचय: 13-शांक संतप्त परिजन 14-मृतकप्रतिनिधि, धमदाहा/भवानीपुरभवानीपुर-ढोकवा मार्ग के ढोकवा गांव के पास मंगलवार की रात एक बाइक पेड़ से टकरा गयी. जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से विशनपुर गांव में कोहराम मच गया है.मधेपुरा निवासी मुन्ना गंभीरबाइक के पेड़ में टकरा जाने से उस पर सवार सोनमा पंचायत अंतर्गत तुलसी विशनपुर महादलित टोला वार्ड संख्या छह के धर्मेंद्र कुमार पिता कमलदेव राम व सुखसेना निवासी संतोष कुमार पिता विंदेश्वरी राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा सवार मुन्ना राम पिता रघुवंश राम निवासी गंगापुर मधेपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर धमदाहा पुलिस ने दोनों मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक धर्मेंद्र बीए का छात्र था और मृतक संतोष कुमार रिश्ते में धर्मेंद्र का मौसेरा व चचेरा जीजा था व घायल मुन्ना राम मृतक धर्मेंद्र का जीजा था. घर में मचा कोहरामसड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत से विशनपुर गांव में कोहराम मच गया है. घटना में गंभीर रूप से घायल का इलाज सिलीगुड़ी में हो रहा है. दो सगी बहनों में एक का पुत्र व दूसरे के दामाद की बाइक दुर्घटना में एक साथ मौत हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. गांव में सिर्फ रोने की चीत्कार ही सुनायी पड़ती है जिससे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. बाहर से आया था मुन्नाबताया गया धर्मेंद्र व संतोष मुन्ना को धमदाहा से अपने घर ले जाने के लिए गया था. वह बाहर से आया था व सवारी नहीं मिलने पर उसे अपने घर ले जाने के लिए बुलाया था. और उसे साथ लेकर तीनों तुलसी विशनपुर से लौट रहा था कि ढोकवा मोड़ पर बाइक पेड़ से टकरा गयी.
BREAKING NEWS
हादसे में छात्र सहित दो की मौत
हादसे में छात्र सहित दो की मौतभवानीपुर-ढोकवा मार्ग के ढोकवा गांव के पास की घटनाअंधेरे में पेड़ से जा टकरायी बाइकदो की घटनास्थल पर गयी जान, एक की हालत गंभीरफोटो-2 पूर्णिया 13,14परिचय: 13-शांक संतप्त परिजन 14-मृतकप्रतिनिधि, धमदाहा/भवानीपुरभवानीपुर-ढोकवा मार्ग के ढोकवा गांव के पास मंगलवार की रात एक बाइक पेड़ से टकरा गयी. जिससे बाइक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement