27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल व्यवसायी लूटकांड: शक की सूई जान-पहचान वालों पर

चावल व्यवसायी लूटकांड: शक की सूई जान-पहचान वालों पर प्रतिनिधि, पूर्णियामंगलवार को आधी रात के बाद गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में हुई डाके की घटना में व्यवसायी के जान-पहचान वालों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल घटना के अनुसंधान में पुलिस व्यवसायी के जान-पहचान वालों से भी […]

चावल व्यवसायी लूटकांड: शक की सूई जान-पहचान वालों पर प्रतिनिधि, पूर्णियामंगलवार को आधी रात के बाद गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में हुई डाके की घटना में व्यवसायी के जान-पहचान वालों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल घटना के अनुसंधान में पुलिस व्यवसायी के जान-पहचान वालों से भी पूछताछ में जुटी है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर किन-किन लोगों का आना-जाना लगा रहता था. पुलिस प्रतिष्ठान के सभी कर्मियों से भी गहन पूछताछ कर रही है. रुपये से भरा बैग प्रतिष्ठान के अालमीरा में रखने के क्रम में कौन-कौन लोग वहां मौजूद थे. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, पुलिस मंडी में तैनात उन सभी होमगार्ड से भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. मामले को लेकर एसपी निशांत कुमार तिवारी ने भी बताया कि व्यवसायी लूटकांड में जान-पहचान वालों के संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. अपनों की संलिप्तता से इनकार नहीं गुलाबबाग में डकैती की यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व लोहा व्यवसायी गिरधारी अग्रवाल के घर डकैती की घटना घटी, इसमें गृहस्वामी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और मोटी रकम लेकर अपराधी भाग निकले. उक्त घटना 20 जुलाई 2014 को घटी थी. पुलिस ने कांड का जल्द ही उद्भेदन कर दिया और इस कांड में गृहस्वामी का वाहन चालक ही डकैती की योजना का मास्टर माइंड निकला. 18 अगस्त 2014 को खजांची हाट स्थित कपड़ा व्यवसायी प्रभु नारायण गुप्ता की पत्नी गीता देवी की अपराधियों ने हत्या कर रुपये लूट लिये. इस कांड में भी व्यवसायी के कर्मी के हाथ होने के प्रमाण मिले. इसी प्रकार 28 जून 2014 में रामबाग स्थित एमआइटी के निकट एक मक्का व्यवसायी कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10.57 लाख रुपये लूट लिया. इस कांड के उद्भेदन में यह खुलासा हुआ था कि भट्ठा बाजार स्थित जिस बैंक से रूपये की निकासी की गयी थी, उस बैंक का वाहन चालक लूटकांड का लाइनर था. 21 जून 2015 की देर रात भट्ठा बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी के घर डकैती की घटना घटी. कांड के उद्भेदन में कर्मी के हाथ होने की संलिप्तता पायी गयी. फोटो:-02 पूर्णिया 15परिचय:- गुलाबबाग मंडी स्थित चावल प्रतिष्ठान जहां डकैती की घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें