पूर्णिया : मुंबई से अपने अंग्रेज मित्र के साथ ससुराल मंरगा थाना क्षेत्र के हरदा पहुंचे फर्मास्यूटिकल्स व्यवसायी ने अपने चचेरे साला के अपहरण का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से एनएच 31 पर अपहृत के साथ दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस दौरान लंदन निवासी मिस्टर सैनी ने पुलिस के ऊपर मिरची स्प्रे कर भागने का भी असफल प्रयास किया. मिरची स्प्रे की जद में थानाध्यक्ष शिवशंकर व थाना का वाहन चालक भी आ गया, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. थानाध्यक्ष व वाहन चालक स्वस्थ बताया जा रहा है. घटना सोमवार की आधी रात की है. बहरहाल मामले में देशी व विदेशी दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार विदेशी के पास से बैटरी कटर भी बरामद हुआ है.
ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि अपहरण के बाद युवक की हत्या भी की जा सकती थी. पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. विपिन व सैनी की हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार विदेशी नागरिक लंदन का मिस्टर सैनी एवं समस्तीपुर का विपिन बताया जा रहा है. दोनों दवा के कारोबारी हैं और मुंबई में उनका कारोबार है.
विपिन की शादी वर्ष 2006 में हरदा बाजार स्थित परमानंद पंडित की लड़की सोनम से हुई. सोनम अपने दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती थी. इधर पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर वे मायका में रह रही है. सोमवार की संध्या विपिन विदेशी मित्र सैनी के साथ हवाई जहाज से बागडोगरा हवाई अड्डा मुंबई से पहुंचा.
वहां पहुंच कर अपनी पत्नी को फोन पर आने की सूचना दी. विपिन जब हरदा अपने ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी बच्चे सहित घर से गायब थी. बौखला कर उसने अपने ममेरा भाई आदित्य को गाली-गलौज करने लगा और यह आरोप लगाया कि उसी ने सोनम को बहका कर कहीं छुपा दिया है.
आदित्य को किया गया अपहृत विपिन व उसके मित्र सैनी ने वाहन पर आदित्य को मारपीट करते हुए जबरन बैठा लिया और भागने लगा. आदित्य का चचेरा भाई मनीष ने तत्काल मरंगा थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. मरंगा थानाध्यक्ष सदल बल मौके पर पहुंच कर हरदा बाजार के निकट विपिन व सैनी को पकड़ने की कोशिश की.
इसी क्रम में सैनी ने थानाध्यक्ष एवं चालक के आंखों में मिरची का स्प्रे कर दिया, जिससे दोनों को कुछ भी दिखाई नहीं देने लगा. घटना की सूचना सहायक खजांची थाना व मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी और घेराबंदी कर दोनों को आदित्य सहित दबोच लिया गया. खास बात यह है कि विपिन व सैनी ने आदित्य को हथकड़ियों में जकड़ रखा था.
गौरतलब है कि आरोपी विपिन का ननिहाल भी हरदा ही बताया जाता है. टिप्पणीविपिन विदेशी नागरिक के साथ मिल कर अपने ममेरे भाई आदित्य को अगवा कर उसकी हत्या करने की योजना बनायी थी. इस संबंध में हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया जा रहा है. निशांत कुमार तिवारी, एसपी – एसपी निशांत कुमार तिवारी