जेल से बेल पर छूटे अपराधियों पर रखें नजर: एसपी प्रतिनिधि, पूर्णियाजेल से बेल पर छूटे अपराधियों पर सख्त नजर रखने की जरूरत है. क्योंकि जेल से निकलने के बाद ऐसे अपराधी पुन: अपराध के क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर बुलायी गयी समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही. मंगलवार के इस मैराथन बैठक में पुलिस अधीक्षक ने हालिया घटित घटनाओं और उससे जुड़ी अनुसंधान की प्रगति का विस्तृत ब्योरा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को अनुसंधान के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिये. एसपी श्री तिवारी ने कहा कि जेल से बेल पर छूटे अपराधियों के रिकॉर्ड के लिए उनकी तसवीर जरूर रखें, ताकि हालिया घटित घटनाओं में ऐसे अपराधियों की संलिप्तता की पुष्टि हो सके. इसके अलावा उन्होंने मोस्ट वांटेड व अन्य सक्रिय अपराधियों की सूची भी थानावार बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष के अंदर जिले के अपराध जगत में सक्रिय रहे सभी अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है. कहा कि सक्रिय अपराधी ही अक्सर नये घटना को भी अंजाम देते हैं. उन्होंने थानाध्यक्षों को गंभीर अपराध मामले में न्यायालय में स्पीडी ट्रायल हेतु प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये. साथ ही उन जगहों को भी चिन्हित करने को कहा, जहां शराबियों के अड्डे हैं. वैसे जगहों पर आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी. कहा गया कि इन अड्डों पर अपराधियों की गतिविधि होती रहती है. उन्होंने संध्या एवं रात्रि गश्ती तेज करने के अलावा सतत और सघन वाहन जांच के भी निर्देश दिये. थानाध्यक्षों को एस ड्राइव के तहत सघन छापेमारी कर वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिये. इसके अलावा वैसे जगहों पर जहां बैंक है, वहां पुलिस गश्ती करने को कहा गया. श्री तिवारी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी फोटो:- 01 पूर्णिया 17परिचय:- बैठक को संबोधित करते एसपी निशांत कुमार तिवारी
BREAKING NEWS
जेल से बेल पर छूटे अपराधियों पर रखें नजर: एसपी
जेल से बेल पर छूटे अपराधियों पर रखें नजर: एसपी प्रतिनिधि, पूर्णियाजेल से बेल पर छूटे अपराधियों पर सख्त नजर रखने की जरूरत है. क्योंकि जेल से निकलने के बाद ऐसे अपराधी पुन: अपराध के क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement