रेड रिबन क्लब ने निकाली एड्स जागरुकता रैली प्रतिनिधि, पूर्णियाविश्व एड्स दिवस के अवसर पर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के युवाओं द्वारा एड्स के प्रति जागरुकता रैली निकाली गयी.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया.यह रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर सिटी काली बाड़ी से होते हुए पुन: महाविद्यालय परिसर में समाप्त हो गया.इस मौके पर प्राचार्य श्री कुमार ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया. बताया कि भारत का स्थान विश्व में एड्स के मामले में तीसरे स्थान पर है. प्रथम स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और दूसरे स्थान पर नाइजीरिया है. इस प्रकार विश्व का हर चौथा व्यक्ति एचआइवी संक्रमित है. बिहार में सर्वाधिक सीतामढ़ी और सबसे कम एड्स प्रभावित मरीज पूर्णिया में है. सीतामढ़ी में 3.07 फीसदी और पूर्णिया 1.81 फीसदी एचआइवी पीडि़त हैं. रेड रिबन क्लब के प्रभारी डा पंकज कुमार यादव ने मौके पर क्लब की स्थापना, उद्देश्य, लक्ष्य, एड्स के कारण और बचाव पर प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ पंकज कुमार यादव,डॉ अनिल कुमार ,डॉ दिलीप कुमार, प्रो एसपी सिंहा,डॉ रणवीर कुमार, डॉ श्याम बाबू साह,धीरेंद्र स्वरुप,दिलीप कुमार प्रो मणि भूषण,प्रो जय प्रकाश प्रसाद,प्रो माचा उदय कुमार,मो महताब,राशिद ,मो जफर,अंकित, क्योरी,रिचा,आदि शामिल थे.फोटो:- 01 पूर्णिया 14 परिचय:- 14- रैली में शामिल छात्र-छात्राएं
BREAKING NEWS
रेड रिबन क्लब ने निकाली एड्स जागरुकता रैली
रेड रिबन क्लब ने निकाली एड्स जागरुकता रैली प्रतिनिधि, पूर्णियाविश्व एड्स दिवस के अवसर पर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के युवाओं द्वारा एड्स के प्रति जागरुकता रैली निकाली गयी.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया.यह रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement