युवा महोत्सव के लिए तीन दिसंबर तक आवेदन पूर्णिया. दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 05 एवं 06 दिसंबर को पूर्णिया के कला भवन में आयोजित होगा. कला संस्कृति व युवा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में पदाधिकारी, कलाकार व अन्य गण्यमान्य की बैठक हुई. बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विमर्श हुआ. बताया गया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को विहित प्रपत्र में समाहरणालय के जिला सामान्य प्रशाखा में 03 दिसंबर तक आवेदन जमा करना होगा. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को अपना वाद्य यंत्र स्वयं लाना होगा. मौके पर डीइओ मो मंसूर आलम, जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा के प्रभारी पदाधिकारी आदि मौजूद थे. प्रदर्शन कला प्रतियोगिता 1. समूह गायन-संगत सहित 10 कलाकार 2. समूह लोक नृत्य- संगत सहित 20 कलाकार3. हिंदी एकाकी नाटक- अधिकतम 12 कलाकार4. शास्त्रीय गायन- संगत सहित 03 कलाकार5. शास्त्रीय नृत्य- संगत सहित 05 कलाकार6. एकल शास्त्रीय वादन- संगत सहित 03 कलाकार( सितार, गिटार, तबला, बासुरी, वीणा, मृदंगम)7. सुगम हारमोनियम वादन- एकल8. वक्तृता(हिंदी, अंगरेजी)-एकल9. लोक गाथा गायन10. लोकगीत11. सुगम संगीत12. वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमार आदि चाक्षुष कला प्रतियोगिता 1. चित्रकला 2. हस्तशिल्प 3. मूर्तिकला 4. फोटोग्राफी
BREAKING NEWS
युवा महोत्सव के लिए तीन दिसंबर तक आवेदन
युवा महोत्सव के लिए तीन दिसंबर तक आवेदन पूर्णिया. दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 05 एवं 06 दिसंबर को पूर्णिया के कला भवन में आयोजित होगा. कला संस्कृति व युवा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement