27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स दिवस : पूर्णिया बन रहा एड्स का डेंजर जोन

एड्स दिवस : पूर्णिया बन रहा एड्स का डेंजर जोन प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्णिया में एड्स रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले चार वर्षों में एचआइवी संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 430 हो गयी है.जबकि पिछले चार वर्षों में 39गर्भवती महिलाएं एचआइवी से संक्रमित हो चुकी है.अर्थात पूर्णिया जिले में एचआइवी संक्रमित […]

एड्स दिवस : पूर्णिया बन रहा एड्स का डेंजर जोन प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्णिया में एड्स रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले चार वर्षों में एचआइवी संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 430 हो गयी है.जबकि पिछले चार वर्षों में 39गर्भवती महिलाएं एचआइवी से संक्रमित हो चुकी है.अर्थात पूर्णिया जिले में एचआइवी संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 469 हो गयी है.जिस अनुपात से एचआईवी संक्रमित रोगियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उससे प्रतीत हो रहा है कि पूर्णिया एड्स के डेंजर जोन के रूप में विकसित हो रहा है. सरकारी उदासीनता,गैर सरकारी संगठनों की बेरुखी एड्स को बढ़ावा देने के मुख्य कारक माने जा रहे है.भयावह आकड़ेवर्ष जांच पॉजिटिव 2012–3353——1212013–2923——1112014–7023——1232015–4668——075———————कुल–17967——430———————एचआईवी संक्रमित गर्भवतीवर्ष जांच——-पॉजिटिव2012–4136——-102013–4327——-082014–9194——-162015–6269——-05———————कुल–17657——–39———————पिया गये परदेश, संदेश में लाये एड्सआर्थिक रुप से कमजोर जिले के लोग गरीबी का दंश झेलने को विवश है.रोजी रोटी के चक्कर में पलायन यहां के लोगों की नियति बन चुकी है.लिहाजा काम की तलाश में खास कर युवा वर्ग के लोग परदेस जाने के लिए विवश हंै .दिल्ली,मुंबई,पंजाब हरियाणा,गुजरात आदि स्थानों में रह कर मजदूरी कर अपने परिवार के भरण पोषण में लगे युवा अपने परिवार से लंबे समय तक दूर रहते हैं.ऐसे में लोग शारीरिक जरुरतों को पूरा करने के लिए असुरक्षित यौन संबंधों का सहारा लेते हैं.लंबी अवधि के बाद वापस लौटने वाले ऐसे लोग अपने साथ संदेश के रुप में एचआईवी साथ लाते हैं.जाने- अनजाने में यह रोग एक से दूसरे लोगों में पहुंच कर स्थिति को विस्फोटक बना रहा है.पूर्वी इलाका संवेदनशीलजिले का पूर्वी इलाका बायसी,डगरुआ,अमौर एवं बैसा प्रखंड भौगोलिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा है.इस इलाके के लोग परदेस में काफी दिनों तक रहते है.लिहाजा इस इलाके में एचआइवी संक्रमित लोगों अधिक होने के संकेत मिल रहे हैं.एड्स नियंत्रण बोर्ड एवं स्वयं सेवी संस्थाओ को इन इलाकों को फोकस कर जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.कई स्वयंसेवी संस्थाएंएचआइवी नियंत्रण हेतु कई स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही है.किंतु इन संस्थाओं द्वारा महज कागजों पर ही काम होने की बात सामने आयी है. लिहाजा लोग एचआइवी के प्रति जागरुक नहीं हो पा रहे हैं. पूर्णिया में एड्स विकराल रूप ले रहा है. जानकारों के अनुसार यदि वक्त रहते एचआइवी पर ईमानदारी पूर्वक काम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में एड्स विस्फोटक रूप अख्तियार कर सकता है. कहते हैं अधिकारीएचआईवी के प्रति विभाग संवेदनशील है.हर जांच केंद्रों में जांच एवं इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है. स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस दिशा में काम कर रही है.डॉ एमएम वसीम,सिविल सर्जन,पूर्णिया—————————-विश्व एड्स दिवस आज, रैली निकालने की है परंपरा——————————विश्व एड्स दिवस मंगलवार को मनाया जायेगा.जिसमें लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया जाता है.वर्षों से सदर अस्पताल परिसर से रैली निकाले जाने की परंपरा चली आ रही है. वहीं कुछ स्वयंसेवी संगठनो के द्वारा सदर अस्पताल गेट पर काउंटर लगाकर कंडोम एवं पंपलेट का वितरण भी किया जाता रहा है. लेकिन इन कार्यक्रमों के बाबत सोमवार को किसी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं दिखी. क्या है एड्सएड्स अर्थात एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसियेंसी सिंड्रॉम, जिसे एक जानलेवा बीमारी कहा जाता है. इस रोग से संक्रमित व्यक्ति का प्रतिरोधक क्षमता 08 से 10 वर्ष के अंतराल में क्षीण हो जाता है. यह एचआइवी यानी हिम्यूनो डेफिसियेंसी वायरस से होता है. यह रोग मल रूप से संक्रमित व्यक्ति के खून, वीर्य एवं संक्रमित मां के दूध से होता है. इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित इंजेक्शन, संक्रमित रक्त आदि से भी एचआइवी का प्रसार होता है.यह है प्रमुख लक्षणएचआइवी संक्रमित रोगी का काफी तेजी से वजन कम होने लगता है. मरीज को सूखी खांसी के साथ बार-बार बुखार आने लगता है. मरीज के ग्रंथियों में सूजन आ जाती है. सप्ताह से अधिक समय तक मरीज को पतला दस्त होने लगता है. ऐसे लक्षण दिखने के बाद मरीज को सबसे पहले एचआवी जांच कराने के बाद डॉक्टर की सलाह पर एआरटी सेंटर से इलाज कराना चाहिए.फोटो:30 पूर्णिया 7परिचय: एचआइवी का लॉगो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें