एक ही गांव से नन बैंकिंग ने गबन किये तीन करोड़
गुलाबबाग: सदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार के इलाके से नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा तकरीबन तीन करोड़ रुपये गबन का मामला परत दर परत खुलने लगा है. मालूम हो कि गुरुवार को चिमनी बाजार इलाके में दिन भर हल्ला-हंगामा का दौर चलता रहा. लोग एक युवक को पकड़े पैसे का डिमांड कर रहे थे. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. दरअसल उक्त युवक एक नन बैंकिंग ग्रेट ओवर सिस कमोडियल लिमिटेड का एजेंट था.
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी 2011 को चिमनी बाजार के जोका जलमरई का रहने वाला मो हबीब आलम अपने बिजनेस पार्टनर ओबनी चंद्र रविदास के साथ बंगाल के उक्त नन बैंकिंग लाकर रामबाग में कार्यालय खोला और अपने ही गांव चिमनी बाजार के दर्जनों युवकों को एजेंट बना दिया.
शिक्षा के लिहाज से थोड़ा कमजोर तथा मेहनतकश लोगों के इस इलाके में सैकड़ों लोगों ने जम कर खाता खोला और पैसे जमा किये, लेकिन जुलाई 2013 आते-आते बैंक फरार हो गया और कार्यालय बंद हो गया. मौके पर मौजूद युवक कथित एजेंट मो युसुफ ने बताया कि इलाके से तकरीबन सत्तर लाख रुपया बैंक में जमा था. बैंक के भागने की स्थिति में डायरेक्टर मो हबीब और ओबनीचंद रविदास को ग्रामीणों ने पकड़ कर पंचायत बैठायी थी जहां पैंतीस लाख देकर मामला रफा-दफा करने की बात तय हुई थी.
उस समय तकरीबन दस लाख रुपये हबीब ने सैकड़ों ग्रामीणों को थोड़ा-थोड़ा कर लौटाया भी था. तदोपरांत वह जो गायब हुआ अब तक वापस नहीं आया. अब ग्रामीण उक्त एजेंट को पकड़ कर रखे हुए है और पैसा लौटाने को लेकर जोर आजमाइश जारी है. इस मौके पर मौजूद चिमनी बाजार के ही एक युवक ने बताया कि गरीब मेहनतकश लोगों के इस इलाके से पहले भी शाइन इंडिया 40 लाख, सिल्वर सन 40 लाख, सी ग्रेनेजेड तकरीबन एक करोड़ तथा ग्रेट ओवरसियल कमोडियल ने तकरीबन 70 लाख की चपत लगायी है. दिन भर चले हंगामे के बाद भी ग्रामीणों ने मामले को पंचायत में ही तय करने की बात कही. समाचार प्रेषण तक न तो मामला पुलिस तक पहुंचा था ना ही एजेंट को छुटकारा मिली थी. सनद रहे कि एजेंट भी चिमनी बाजार इलाके के ही बताया जाता है, वहीं खाताधारी एजेंटों के जमीन कब्जाने के साथ पैसा वसूली की बात कह रहे थे.