पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ता हुए सम्मानित पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर क्षेत्रीय समारोह का आयोजन प्रतिनिधि, पूर्णिया कोर्टपटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर क्षेत्रीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. रविवार को कला भवन पूर्णिया में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी, न्यायमूर्ति नवनीती प्रसाद सिंह, न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह, न्यायमूर्ति एहसानुद्दीन अमान उल्लाह, न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव एवं न्यायमूर्ति बीपी वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन प्रभारी मुख्य न्यायमूर्ति व न्यायमूर्ति ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य न्यायमूर्ति को किशनगंज के जिला व सत्र न्यायाधीश आरके कटारिया, न्यायमूर्ति एहसानुद्दीन अमानउल्लाहों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटिहार राजेश्वर तिवारी, न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया अरविंद कुमार, न्यायमूर्ति नवनीती प्रसाद सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधेपुरा मजहर इमाम, न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रसाद सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अररिया रमेश तिवारी तथा न्यायमूर्ति बीपी वर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहरसा आरपी मिश्रा ने बूके देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय गान जन गण मन के बाद दीप प्रज्वलित कर 11.05 बजे न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह के स्वागत संबोधन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. उन्होंने न्यायालय के महत्व पर वृहद रूप से प्रकाश डाला और कहा कि उच्च न्यायालय में कोई भी मुकदमा जिला न्यायालय से ही जाता है. इसलिए जिला न्यायालय में 50 वर्ष या उससे अधिक समय तक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर सम्मानित किया जा रहा है. इस प्रकार के सम्मानित करने का कार्यक्रम अब हाई कोर्ट के 150 वें वर्ष में होगा. समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने 100 वर्षों में पटना उच्च न्यायालय के उपलब्धियों की चर्चा की. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत प्रत्यार्पण, बलात्कार कांड के कानून, कामनवेल्थ देशों में कोर्ट की भूमिका, अधिवक्ताओं का दायित्व, मामले का निर्धारित समय से निष्पादन, न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति के दायित्वों, सर्वभौमिकता, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक परिदृश्य का समाज के प्रति दायित्व आदि विषयों पर वृहद रूप से प्रकाश डाला.सम्मानित हुए अधिवक्तासमारोह में सम्मानित होने वाले पूर्णिया के अधिवक्ताओं में एके मोहसीन, विजय भूषण घोष, भोला प्रसाद यादव, चंद्रानंद प्रसाद, योगानंद मिश्रा, काली कुमार नियोगी, कृष्ण मोहन प्रसाद, लाला देवनंदन सहाय, मनोरंजन प्रसाद, मो कबीरूद्दीन, प्रशांत कुमार दास, प्रशांतो कुमार घोष, रामेश्वर प्रसाद सिंह, साकेश्वरी प्रसाद चौधरी, सदानंद मेहता, शिवेंद्र नारायण चौधरी, वासुदेव मंडल, रमाकांत ठाकुर, कृत्यानंद साह व अखिलेश्वर प्रसाद का नाम शामिल है.सम्मानित होने वाले सहरसा के अधिवक्ता सम्मानित होने वाले सहरसा के अधिवक्ताओं में शिवेंद्र देव, तारानंद सिंह, मुरलीधर मेहता, परमेश्वरी प्रसाद मेहता एवं गौरव मेहता का नाम शामिल है. सम्मानित होने वाले कटिहार के अधिवक्ता सम्मानित होने वाले कटिहार के अधिवक्ताओं में सुशील कुमार झा, अरुण कुमार गुप्ता, रामानंद सिन्हा, महावीर मंडल, जीवनेश्वर प्रसाद सिंह, उमाकांत सिंह, कृष्णानंद झा, अरुण कुमार गुप्ता एवं पूर्णानंद राय का नाम शामिल है.मधेपुरा के सम्मानित अधिवक्ता मधेपुरा जिला के अधिवक्ताओं में मो अमानुल्लाह, शशिधर प्रसाद सिंह, गजेंद्र नारायण यादव एवं सरयुग साह का नाम शामिल है.अररिया के सम्मानित अधिवक्ता अररिया के सम्मानित अधिवक्ताओं में अभय नंदन पांडेय, कलीमुद्दीन प्रथम, मो ताहा, लक्ष्मी नारायण यादव. किशनगंज के अधिवक्ता किशनगंज के निर्मल लाल प्रसाद, ज्योतिंद्र लाल साहा, मनीरूल हक एवं अब्दुल हक आदि अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया.धन्यवाद ज्ञापन 12.10 बजे न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और व्यवस्था के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया अरविंद कुमार, अधिवक्ता एवं अधिकारी गणों को धन्यवाद दिया. मौजूद थे दोनों प्रमंडल के वरीय एवं कनीय न्यायिक पदाधिकारी समारोह में पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश, अपर सत्र न्यायाधीश, सीजेएम, एसीजेएम, एसडीजेएम एवं जेएम आदि मौजूद थे. मंच संचालन समारोह में मंच संचालन मनोरंजन झा मुंसिफ कटिहार ने किया. डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन समारोह में 12.15 बजे से पटना हाई कोर्ट से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया. फिल्म में बिहार बंगाल विभाजन से लेकर बिहार एवं उड़ीसा के विभाजन काल तक की गतिविधियों को दिखाया गया. मौजूद थे आला अधिकारी समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, डीएम बाला मुरूगन डी, एसपी निशांत तिवारी, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राज कुमार साह सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम के समापन तक उपस्थित रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समारोह के समापन से पहले अर्जुन कुमार चौधरी द्वारा रीदम ऑफ बिहार की प्रस्तुति दी गयी. जिसमें बिना किसी शब्दों के प्रयोग के केवल वाद्य यंत्रों द्वारा बिहार का सांस्कृतिक चित्रण की प्रस्तुति दी गयी. जिसमें नाल पर अर्जुन चौधरी, तबला पर श्याम मोहन, ढोलक पर मनोज शुभम, बांसुरी पर राधेश्याम शर्मा, मो सरफुद्दीन, सितार पर नीरज कुमार मिश्र एवं पखावज पर विजय कुमार आदि संगत कर रहे थे. सांस्कृतिक समारोह के अंत में अररिया के कलाकार अमर आनंद ने लोक संगीत, विद्यापति गीत एवं शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पिया घर आयेंगे आब से सुनाव जे खुशिया, गे माय चंद मुखी गौरी हमार, सूर्य सन करब जमाय आदि की प्रस्तुति से समारोह के मुख्य अतिथि को भी ताली बजाने पर मजबूर कर दियासुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कला भवन परिसर में प्रवेश से लेकर भवन के अंदर तक प्रवेश के लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध था. कला भवन प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. सुदृढ़ थी व्यवस्था जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार के नेतृत्व में समारोह के लिए अति उत्तम व्यवस्था की गयी थी. कला भवन का रंग रोगन सहित समारोह मंच को अति उत्तम तरीकों से सुसज्जित किया गया था. काला भवन में बैठने की उत्तम व्यवस्था थी. परिसर में कार पार्किंग से लेकर अन्य सभी व्यवस्था अति व्यवस्थित थी.
BREAKING NEWS
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ता हुए सम्मानित
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ता हुए सम्मानित पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर क्षेत्रीय समारोह का आयोजन प्रतिनिधि, पूर्णिया कोर्टपटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर क्षेत्रीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement