24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शक्षिकों पर है 400 बच्चों की पढ़ाई

तीन शिक्षकों पर है 400 बच्चों की पढ़ाई पूर्णिया. प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय गरैल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है.विद्यालय में 400 बच्चे नामांकित हैं.जबकि अध्यापन कार्य के लिए महज तीन शिक्षक पदस्थापित हैं.इनमें से रुत हांसदा प्रधानाध्यापक के प्रभार में है.इसके अलावा एक शिक्षक व एक शिक्षिका पदस्थापित हैं.विद्यालय का संचालन भी […]

तीन शिक्षकों पर है 400 बच्चों की पढ़ाई पूर्णिया. प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय गरैल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है.विद्यालय में 400 बच्चे नामांकित हैं.जबकि अध्यापन कार्य के लिए महज तीन शिक्षक पदस्थापित हैं.इनमें से रुत हांसदा प्रधानाध्यापक के प्रभार में है.इसके अलावा एक शिक्षक व एक शिक्षिका पदस्थापित हैं.विद्यालय का संचालन भी महज दो कमरों में हो रहा है.नतीजा है कि वर्ग संचालन के लिए कक्षाओं का सामंजन किया जाता है.जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.गौरतलब है कि यहां कक्षा 01 से 08 तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय के लिए अब तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया है.लिहाजा एमडीएम ग्रहण करते ही बच्चे विद्यालय से भाग निकलते हैं.लिहाजा एमडीएम समाप्त होते ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर होती है.गौरतलब है कि एमडीएम हेतु भोजन निर्माण के लिए विद्यालय में एक शेड निर्मित है.बच्चे खुले मैदान अथवा वर्ग कक्ष में ही भोजन ग्रहण करते हैं.इसके अलावा हाल ही में दो शौचालय का निर्माण कराया गया.जिससे छात्र व शिक्षकों को खुले में शौच से राहत मिली है. प्राचार्य रूत हांसदा ने बताया कि समस्याओं के बाबत कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अब तक समुचित पहल नहीं की गयी है.इस बाबत बीइओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय समस्या के कारण भवन निर्माण नहीं हो सका है. शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया जारी है.शीघ्र ही समस्या दूर कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें