बुजुर्ग अधिवक्ताओं को सम्मानित करेंगे एचसी के प्रधान न्याय मूर्ति पूर्णिया कोर्ट. पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पटना उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायमूर्ति सम्मानित करेंगे. पटना उच्च न्यायालय के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय के तत्वावधान में आयोजित समारोह में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के सभी सात जिलों के वैसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने गत 50 वर्षों से अधिवक्ता के रूप में आम जनों को न्याय दिलाने का काम किया है. इस मौके पर रविवार 29 नवंबर को कला भवन पूर्णिया में समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति सहित चार अन्य न्यायमूर्ति के अलावा पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के सभी सात जिलों के सभी न्यायिक अधिकारियों, सम्मान पाने वाले अधिवक्ताओं एवं अन्य 20-20 अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. आयोजित समारोह का कार्यक्रम रविवार पूर्वाह्न 10:30 बजे से प्रारंभ होगा. मुख्य न्यायमूर्ति को 10:50 बजे बुके देकर सम्मानित करने के पश्चात 11 बजे दीप प्रज्वलित कर समारोह प्रारंभ होगा. समारोह का स्वागत संबोधन दिन के 11:05 बजे न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद द्वारा किया जायेगा. 11:10 बजे मुख्य न्यायमूर्ति समारोह को संबोधित करेंगे. न्यायमूर्ति के संबोधन के पश्चात 50 वर्षों या उससे अधिक समय तक अधिवक्ता के रूप में सेवा देने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. 11:55 बजे न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. मौके पर 12:30 बजे पटना उच्च न्यायालय का डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया जायेगा. 01:15 बजे बिहार क्षेत्रीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया जायेगा. समारोह का समापन 01:30 बजे होगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार, डीएम बाला मुरूगन डी एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
बुजुर्ग अधिवक्ताओं को सम्मानित करेंगे एचसी के प्रधान न्याय मूर्ति
बुजुर्ग अधिवक्ताओं को सम्मानित करेंगे एचसी के प्रधान न्याय मूर्ति पूर्णिया कोर्ट. पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पटना उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायमूर्ति सम्मानित करेंगे. पटना उच्च न्यायालय के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय के तत्वावधान में आयोजित समारोह में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के सभी सात जिलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement