शराब बंदी की घोषणा, मुनिया देवी व गंगा देवी के अरमान हुए पूरे प्रतिनिधि, पूर्णिया छह अगस्त 2015, समाहरणालय परिसर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कुछ देर के लिए उस समय अफरातफरी मच गयी जब सैकड़ों की संख्या में रानीपतरा क्षेत्र के दरगाहा, पूना टोला और भटगामा की सैकड़ों महिलाएं अपने ही शराबी पति और शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन पर उतारू हो गयी. महिलाएं की मांग थी कि आज से ही उनके गांव में शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय. इतना ही नहीं महिलाएं सूबे के मुख्यमंत्री से राज्य में शराब बंदी की भी मांग कर रही थी. जाहिर है कि मद्य पान निषेध दिवस के अवसर पर पूर्णत: शराब बंदी की घोषणा के बाद अब रानीपतरा के इन गांव में जश्न का माहौल है. शराब बंदी के पक्ष में लंबे समय से आंदोलन चलाने वाली मुनिया देवी, नीला देवी, राधा देवी और शांति देवी के अब अरमान पूरे हो चुके हैं. गौरतलब है कि इन गांवों की महिलाएं 2014 से ही अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ संघर्ष रत थी. मुनिया देवी ने बताया कि शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर ऐसा भी दौर आया जब उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. वहीं राधा देवी ने बताया कि शराब की वजह से अब उनकी दूसरी पीढ़ी भी बरबाद होने के कगार पर है. खुशी व्यक्त करते हुए राधा देवी ने कहा ‘ अब घर में सुकून से रह सकेंगे’. मुख्यमंत्री की शराब बंदी की घोषणा से कसबा प्रखंड के तारानगर की महिलाएं भी काफी खुश हैं. जीविका के बैनर तले यहां की महिलाओं ने एकजुट होकर अगस्त माह में शराब बंदी के लिए बड़ा आंदोलन भी चलाया था. लीक से हट कर महिलाओं ने एकजुट होकर शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया था और शराब की दुकानों को बंद भी कराया था. इस अभियान में गंगा देवी, चंद्रिका देवी, शांति देवी और सुनीता देवी की अहम भूमिका रही थी. महिलाओं के इस आंदोलन की वजह से तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को लाइन हाजिर कर दिया गया था. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाबत गंगा देवी ने कहा ‘ संघर्ष के परिणाम अब सामने आये हैं, महिलाएं घर और बाहर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेगी ‘.फोटो : 27 पूर्णिया 2परिचय- तारानगर में शराब बंदी के समर्थक अभियान दल की सदस्य.
BREAKING NEWS
शराब बंदी की घोषणा, मुनिया देवी व गंगा देवी के अरमान हुए पूरे
शराब बंदी की घोषणा, मुनिया देवी व गंगा देवी के अरमान हुए पूरे प्रतिनिधि, पूर्णिया छह अगस्त 2015, समाहरणालय परिसर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कुछ देर के लिए उस समय अफरातफरी मच गयी जब सैकड़ों की संख्या में रानीपतरा क्षेत्र के दरगाहा, पूना टोला और भटगामा की सैकड़ों महिलाएं अपने ही शराबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement