दबंगों ने किया फसल बरबाद और फिर की पिटाई प्रतिनिधि, श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खोखा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर तीन नया टोला में बुधवार की रात दबंगों ने स्थानीय मो कासिम की करीब एक एकड़ खेत में लगी मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया और विरोध करने पर किसान परिवार की पिटाई भी की . मामले को लेकर मो कासिम की पत्नी बीवी सोनाभान ने 11 लोगों के विरुद्ध श्रीनगर ओपी में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद उक्त खेत सहित गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. ओपी के सअनि रतन जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की रात करीब एक बजे स्थानीय मो मसूद, मो इकरामुल, ऐजाबुल, रियाज अली, खालिक, बादशाह, सज्जाद, मोकीम, मुबारक अली, जैनूल व मो हुसैन ने द्वारा खेत में लगी मक्का की फसल काटी जा रही थी. सभी लोग लाठी-डंडा व हथियार से लैस थे. शोर होने पर पीड़ित परिवार घर से बाहर निकला और फसल काटने से लोगों को मना किया . लेकिन दबंगों ने कासिम की बेटी बीवी हुनेफा, बीवी ताराफुल व बीवी आयातून के साथ मारपीट शुरू कर दिया. जिसके बाद सभी लोग डर के मारे घर में छिप गये. फसल बर्बाद करने के बाद दबंगों ने घर में घुस कर पीड़ित किसान के साथ मारपीट करने लगे. दबंगों ने बक्शा का ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये नगदी सहित करीब 20 हजार रुपये मूल्य का सोने का जेवरात भी लूट लिया. फोटो:- 26 पूर्णिया 12परिचय:- खेत में बर्बाद फसल व मौजूद पुलिस
BREAKING NEWS
दबंगों ने किया फसल बरबाद और फिर की पिटाई
दबंगों ने किया फसल बरबाद और फिर की पिटाई प्रतिनिधि, श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खोखा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर तीन नया टोला में बुधवार की रात दबंगों ने स्थानीय मो कासिम की करीब एक एकड़ खेत में लगी मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया और विरोध करने पर किसान परिवार की पिटाई भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement