28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखलाक के परिजनों को न्याय का इंतजार

कसबा : किशनगंज जिला के छतरगाछ ओपी में छह नवंबर की रात पुलिस हिरासत में कसबा टिकिया टोली निवासी मोहम्मद अखलाक की हुई मौत के बाद परिजनों के बीच आज भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि इस मामले में यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर व सिपाही समेत तथाकथित अपहृता के दादा और दो […]

कसबा : किशनगंज जिला के छतरगाछ ओपी में छह नवंबर की रात पुलिस हिरासत में कसबा टिकिया टोली निवासी मोहम्मद अखलाक की हुई मौत के बाद परिजनों के बीच आज भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि इस मामले में यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर व सिपाही समेत तथाकथित अपहृता के दादा और दो स्थानीय चौकीदार की गिरफ्तारी हो चुकी है,

लेकिन परिजन मौत की हकीकत जानना चाहते हैं और उन्हें आज भी न्याय का इंतजार है. गौरतलब है कि अखलाक ने गाजियाबाद की एक लड़की से प्रेम विवाह के बाद किशनगंज में आकर पेंटिंग का काम कर रहा था.

यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से अखलाक को युवती के साथ गिरफ्तार किया था, जहां छतरगाछ ओपी में संदेहास्पद स्थिति में अखलाक की मौत हो गयी. मृतक के पिता मोहम्मद नईम का कहना है कि परिजन अखलाक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

नईम ने बताया कि मृतक अखलाक को पुलिस अपने संरक्षण में रखता तो अखलाक की मौत नहीं होती. यूपी पुलिस व पीड़िता के दादा ने साजिश रच कर अखलाक की जान ले ली. पिता ने बताया कि अखलाक द्वारा आत्महत्या किये जाने का कोई कारण नजर नहीं आता है. बताया कि घटना के बाद एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद जो भी सच सामने आयेगा, उसी अनुसार वे आगे फरियाद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें