पूर्णिया : शहरी क्षेत्र अंतर्गत गुलाबबाग तक एनएच 31 के 6 लेन सड़क का निर्माण तीव्र गति से पूरा किया जायेगा. इसकी प्रगति की दैनिक समीक्षा हेतु एक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. सड़क निर्माण में बिजली के खंभों से होने वाली परेशानी को दूर करने हेतु खंभों को सड़क के किनारे स्थानांतरित किया जायेगा.
साथ ही सड़क में नाला एवं डीवाइडर निर्माण के प्रावधान की तकनीकी स्वीकृति हेतु पहल की जायेगी. इस बाबत पूर्व में ही विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. जिलाधिकारी स्तर से इस पर अनुमोदन प्राप्त करने हेतु पहल की जायेगी.ये सभी फैसले मंगलवार की शाम समाहरणालय में आयोजित तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये.
जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में हुए बैठक के दौरान एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता व संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने कहा कि योजनाओं में निर्धारित मापदंड का पालन आवश्यक है. साथ अधिकारियों को गुणवत्ता का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया. कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पर सबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त राम शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.फोटो : 25 पूर्णिया 28परिचय : बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य