28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन-दहाड़े व्यवसायी कर्मी से 1.75 लाख की लूट

दिन-दहाड़े व्यवसायी कर्मी से 1.75 लाख की लूट – दो बाइक पर चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम- बेखौफ अपराधियों ने अपने चेहरे पर नहीं ढंका था कपड़ा प्रतिनिधि, पूर्णियादिन-दहाड़े पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर कपड़ा व्यवसायी कर्मी से बुधवार को दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 1.75 लाख रुपये लूट […]

दिन-दहाड़े व्यवसायी कर्मी से 1.75 लाख की लूट – दो बाइक पर चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम- बेखौफ अपराधियों ने अपने चेहरे पर नहीं ढंका था कपड़ा प्रतिनिधि, पूर्णियादिन-दहाड़े पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर कपड़ा व्यवसायी कर्मी से बुधवार को दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 1.75 लाख रुपये लूट लिए. घटना केनगर थाना क्षेत्र के बाघमारा बांध के पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर अपराह्न तीन बजे दिन की बतायी जा रही है. पीड़ित कर्मी मदन सिंह ने तत्काल बालूघाट स्थित पुलिस शिविर में घटना की सूचना दी. पीड़ित ने बताया कि वह खुश्कीबाग के विनोद कुमार राजकुमार नामक कपड़ा के थोक विक्रेता के यहां कर्मी हैं. बुधवार को वह चंपानगर, जगैली, सिंघिया व श्रीनगर से फुटकर दुकानदारों से बकाया रुपया लेकर पूर्णिया लौट रहा था. इसी क्रम में बाघमारा बांध के निकट दो बाइक पर सवार चार युवक पीछा करते हुए उसे हथियार दिखा कर रोक लिया और मारपीट करने लगा. उसके जेब व बाइक की डिक्की में रखे वसूली के सभी रुपये निकाल कर बाइक सवार पूर्णिया की ओर भाग निकले. इधर घटना के बाद बाघमारा बांध के निकट सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी. बालूघाट पुलिस शिविर पहुंचे कपड़ा के थोक विक्रेता अभय दुग्गड़ ने बताया कि मदन उनके फर्म में लगभग 30 वर्ष से काम कर रहा है. लूटे गये रुपये करीब 1.75 लाख 20 से 25 फुटकर विक्रेताओं को बकाया रुपये वसूली की थी, जिसे लेकर वह खुश्कीबाग आ रहा था. व्यवसायी श्री दुग्गड़ ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा. 7460 नंबर की बाइक थी वारदात में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार और मदन सिंह के अनुसार अपराधियों ने जिस दो बाइक का इस्तेमाल किया, उसमें एक पैशन-प्रो एवं एक हीरो ग्लैमर था. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सभी अपराधी 22 से 28 वर्ष उम्र के थे. बेखौफ अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने की भी जरूरत नहीं समझी. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वह सुनसान इलाका है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि लूट कर भाग रहे काले रंग के पैशन-प्रो बाइक का नंबर बीआर11सी/7460 था. कयास लगाये जा रहे हैं कि अपराधी को व्यवसायी कर्मी का सुराग उन स्थानों से मिला है, जहां से कर्मी ने पैसे की वसूली की थी. लिहाजा पुलिस उस दिशा में भी अनुसंधान में जुट गयी है. वर्जनव्यवसायी कर्मी पूरे दिन जिस इलाके में गये, वहां भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा केनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. राजकुमार साह, सदर एसडीओ, पूर्णिया फोटो:- 25 पूर्णिया 16परिचय:- घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें