कसबा : शहर में दिन प्रतिदिन अतिक्रमणकारी अपना पांव पसारते जा रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमणकारियों का हौसला इतना बुलंद है कि पदाधिकारी रास्ते से गुजरते रहते हैं और दुकानदार सड़क से किनारे खिसकना भी मुनासिब नहीं समझते.अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य मुख्य रूप से गढ़बनैली से बनैली व गढ़बनैली बाजार से ठाकुरबाड़ी रोड तक है.
यही कारण है कि दोनों सड़कों पर अक्सर जाम की समस्या रहती है.इसके कारण स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.सायरन बजा कर निकलते हैं अधिकारीबाजार में जाम की समस्या इतनी गंभीर है कि अधिकारी सायरन बजा कर निकलते हैं.अधिकारियों का सायरन घोड़दौड़ पंचायत सीमा पार करते ही अधिकारियों की गाड़ी का सायरन बजने लगता है.
बीडीओ, सीओ से लेकर थानाध्यक्ष तक, सभी अधिकारियों के लिए जाम से बचने का यही एकमात्र तरीका है.वही आम लोगों के लिए समस्या से पार पाना काफी मुश्किल भरा है.
बावजूद प्रशासन इस ओर लापरवाह बना हुआ है.अब तक इस दिशा में प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है.अतिक्रमण मुक्ति अभियान रहा विफलकरीब 06 माह पूर्व प्रभार ग्रहण करने के बाद अंचलाधिकारी कांता झा द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया था.इस क्रम में फुट कर विक्रेताओं द्वारा विरोध किया गया और अभियान को बीच में ही बंद करना पड़ा.
इसके बाद से फुट कर विक्रेताओं का मनोबल और भी अधिक बढ़ गया.धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों ने गढ़बनैली की सभी मुख्य सड़कों को अपने कब्जे में ले लिया है.प्रतिदिन यहां घंटों जाम की समस्या आम हो गयी है और प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है.फोटो : 23 पूर्णिया 4परिचय : सड़क पर पसरा अतिक्रमण.