महाकाली मोटर्स की टैक्सी सेवा में विस्तार
पूर्णिया : बड़े शहरों की की तर्ज पर पूर्णिया शहर में भी अब टैक्सी कैब सेवा सस्ते किराये दर पर उपलब्ध है.महाकाली मोटर्स की एक यूनिट एमकेएम कैब्स की यह सेवा लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी.महाकाली मोटर्स द्वारा इस कैब सेवा की शुरुआत इसी वर्ष 05 जनवरी से की गयी थी और अब तक करीब 05 हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है.
अब इसकी सेवा को और भी अधिक किफायती और बेहतर किया गया है.साथ ही सेवा का क्षेत्र विस्तार भी किया गया है.प्रोपटराइटर ने बताया कि कंपनी की सारी टैक्सी जीपीएस मीटर द्वारा संचालित है, जिससे ग्राहक तुरंत इलेक्ट्रॉनिक बिल भी प्राप्त कर सकते हैं.इस सेवा का लाभ कोसी क्षेत्र में कहीं भी आने जाने के लिए उठाया जा सकता है.
फिलहाल यह सेवा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया एवं भागलपुर में दी जा रही है.कंपनी इसका विस्तार अन्य प्रमुख शहरों तक करने की योजना में है.बताया कि इसका किराया सुबह 07 बजे से रात 10 बजे तक 10 रुपये तथा रात 10 बजे से सुब 07 बजे तक 15 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित है.वही वेटिंग चार्ज के रूप में 36 रुपये प्रति घंटा निर्धारित है.