कुरसेला हादसा: चुपके से मौत बन कर सामने आयी थी ट्रक पूर्णिया. . . . हम और शेखर सर बातों में मशगूल थे. तभी अचानक एक ट्रक ने स्कूल की बस को सामने से ठोकर मार दी. हम हवा में उछाल खा कर बाहर आ गिरे. आंखों के आगे अंधेरा छा गया . थोड़ी ही देर में चारो ओर चींख-पुकार मच गयी. इसके बाद क्या हुआ, कुछ पता नही है. उक्त बातें कुरसेला विषहरी स्थान सड़क हादसे में घायल हुए सुतारा मेंही मिशन स्कूल के शिक्षक रवि ठाकुर ने प्रभात खबर से बातचीत में शनिवार को सदर अस्पताल में कही. बातचीत के दौरान श्री ठाकुर के चेहरे पर दर्द और खौफ को बखूबी महसूस किया जा सकता था. अब भी खौफ बरकरार सदर अस्पताल में इलाजरत मेंही मिशन स्कूल के हिंदी एवं गणित विषय के शिक्षक रवि ठाकुर की आंखों में अब भी घटना का खौफ स्पष्ट दिख रहा है. बेड पर लेटे घटना के विषय में बताते हुए उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बंद आंखों से घटना के विषय में बताते है. कहते हैं कि सहकर्मी शिक्षक के साथ बातचीत में हम मशगूल थे कि इसी दौरान मौत बन कर सामने से ट्रक आ गयी. बस पर सवार स्कूली बच्चे एवं शिक्षक ने पल भर पहले तक घटना की कल्पना भी नहीं की थी. देखते ही देखते मौत का तांडव शुरू हो गया. रवि की भाभी की हो चुकी है मौत सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर एक पर लेटे रवि ठाकुर को जैसे कुछ याद आती है और अपनी पत्नी एवं बहन से अपनी भाभी नुपूर ठाकुर उर्फ रीना ठाकुर के विषय में पूछने लगते हैं. परिजनों ने बताया कि नुपुर ठाकुर भी उसी विद्यालय में शिक्षिका थी. घटना के समय वह भी उसी बस में सवार थी. लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है. परिजनों ने दिलासा देते हुए रवि को बताया कि भाभी पूरी तरह ठीक है. इसके बाद आश्वस्त होकर रवि खामोश हो जाते हैं. चारों ओर मचा था हाहाकाररवि के अनुसार दुघर्टना के बाद चारों तरफ मृतक एवं घायलों के बीच चीख-पुकार मची रही. घायलों एवं मृतकों के शव बिखरे पड़े हुए थे. कुछ देर बाद लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला आरंभ हो गया. रवि की मानें तो उस समय वहां बड़ा ही भयावह दृश्य था. बकौल रवि इस अफरा-तफरी के बीच वह कब बेहोश हो गया, कुछ भी पता ही नहीं चल पाया. घटना स्थल से कब और कैसे अस्पताल पहुंचे यह भी मालूम नहीं है. फोटो:- 21 पूर्णिया 12परिचय:- अस्पताल में इलाजरत रवि
BREAKING NEWS
कुरसेला हादसा: चुपके से मौत बन कर सामने आयी थी ट्रक
कुरसेला हादसा: चुपके से मौत बन कर सामने आयी थी ट्रक पूर्णिया. . . . हम और शेखर सर बातों में मशगूल थे. तभी अचानक एक ट्रक ने स्कूल की बस को सामने से ठोकर मार दी. हम हवा में उछाल खा कर बाहर आ गिरे. आंखों के आगे अंधेरा छा गया . थोड़ी ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement