शहर में फिर एक बार जाम की समस्या हुई आम पूर्णिया. एक महीने से अधिक समय तक शहर की सड़कों पर जहां ट्रैफिक सेंस और अनुशासन का जोर दिखा, वहीं अब एक बार फिर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं और इस वजह से शहर में जाम की समस्या भी अब आम हो गयी है. वजह चाहे जो भी रही हो, सड़कों पर भी लोगों ने सुकून महसूस किया. शनिवार को शहर के मुख्य चौराहे पर जो बदइंतजामी दिखी, उससे स्पष्ट है कि एक बार फिर शहर यातायात के मामले में अराजकता के दौर से गुजर रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि इस अराजकता के लिए ट्रैफिक पुलिस महकमा के साथ-साथ सबसे अधिक आम लोग जिम्मेवार हैं. स्थान: मुख्य बस पड़ाव मुख्य बस पड़ाव के प्रवेश और निकास द्वार पर हमेशा जाम की समस्या लगी रहती है. यहां यह समस्या लाइलाज हो चुकी है. बस पड़ाव से जब बस निकलती है तो सड़क पर बस खड़ी किये बिना चालकों का जी नहीं भरता है. बस खड़ी कर कंडक्टर सवारी की खोज में जुट जाते हैं. ऐसा नहीं है कि यहां ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की उपयोगिता यहां सवालों के घेरे में है. बस जब बाहर से आकर कुछ देर के लिए पड़ाव के बाहर खड़ी होती है, तो सवारी के लिए ऑटो चालक और रिक्शा चालकों के बीच प्रतिद्वंद्विता शुरू हो जाती है. इन कारणों से भी बस पड़ाव का इलाका बदनाम है. फोटो:- 21 पूर्णिया 02परिचय:- बस पड़ाव के बाहर खड़े बस व ऑटो स्थान: गिरजा चौक चौराहा इसे शहर का प्रवेश द्वार कह लें या हृदय स्थल, जाम से हमेशा कराहता रहता है. यहां ट्रैफिक पुलिस की कम, ऑटो चालकों की मरजी अधिक चलती है. दरअसल यहां एक से अधिक ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं. लेकिन लंबे समय से तैनाती की वजह से या फिर कुछ खास वजहों से पुलिस के जवान ऑटो चालक फ्रैंडली हो जाते हैं. ऐसे में गठजोड़ का खेल जो शुरू होता है, वह जाम के रूप में तब्दील हो जाता है. खासकर सरकारी कार्यालयों के समय जाम की स्थिति यहां विकराल रहती है. रही-सही कसर सहरसा और धमदाहा जाने वाली बसों के लगने की वजह से पूरी हो जाती है. फोटो:- 21 पूर्णिया 03परिचय:- गिरजा चौक पर लगा जाम स्थान: खुश्कीबाग सब्जी मंडी कटिहार मोड़ से लेकर खुश्कीबाग सब्जी मंडी तक अक्सर जो हालात रहते हैं, उसमें यहां वाहन दौड़ते नहीं, रेंगते हैं. इस इलाके में सड़कों का अतिक्रमण भी बड़े पैमाने पर है, जहां फुटपाथ की दुकानें सजती है. यहां जाम की बड़ी वजह यह भी है कि गुलाबबाग मंडी जाने का भी यह प्रमुख रास्ता है. यहां कभी-कभी पुलिस के जवान भी नजर आते हैं, लेकिन जाम और लोगों की भीड़ के सामने उनकी एक नहीं चलती है. इस प्रकार सुबह और शाम जाम के बीच तमाम हो रहा है. फोटो:- 21 पूर्णिया 04परिचय:- सब्जी मंडी के पास लगी जाम
BREAKING NEWS
शहर में फिर एक बार जाम की समस्या हुई आम
शहर में फिर एक बार जाम की समस्या हुई आम पूर्णिया. एक महीने से अधिक समय तक शहर की सड़कों पर जहां ट्रैफिक सेंस और अनुशासन का जोर दिखा, वहीं अब एक बार फिर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं और इस वजह से शहर में जाम की समस्या भी अब आम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement